Maha Vipreet Rajyog 2023: ज्योतिष शास्त्र में बुध को ग्रहों का राजकुमार माना गया है. बुध छोटे ग्रह हैं और तेजी गति से चलते हुए जल्‍दी-जल्‍दी राशि बदलते हैं. बुध ग्रह बुद्धि, तर्क, संवाद, व्‍यापार के कारक ग्रह हैं. इसलिए बुध का राशि परिवर्तन लोगों की नौकरी-व्‍यापार, वाणी, आर्थिक स्थिति पर बड़ा असर डालता है. इस समय बुध सिंह राशि में हैं और उल्‍टी चाल चल रहे हैं. बुध 24 अगस्‍त 2023 से वक्री हुए हैं. बुध वक्री होने से महा विपरीत राजयोग बना है. इस राजयोग को ज्‍योतिष में बहुत शुभ माना गया है. महा विपरीत राजयोग इन राशि वालों को धन लाभ कराएगा. साथ ही प्रॉपर्टी, लॉटरी, निवेश से फायदा कराएगा. आइए जानते हैं कि बुध की वक्री चाल से बना महाविपरीत राजयोग किन 3 राशि वालों को लाभ देगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वक्री बुध देंगे पैसा 


मिथुन राशि: मिथुन राशि के स्‍वामी बुध हैं और बुध की वक्री चाल इस राशि के जातकों को बड़ा लाभ देगी. इन जातकों को अचानक पैसा मिल सकता है. आय बढ़ सकती है. पैसे आने के स्‍त्रोत बढ़ सकती है. बुध की उल्‍टी चाल से बन रहा महा विपरीत राजयोग इन लोगों को जोखिम भरे निवेश से लाभ हो सकता है. लॉटरी, स्‍टॉक मॉकेट में पैसा लगा सकते हैं.


कन्या राशि: बुध की उल्‍टी चाल से बन रहा महा विपरीत राजयोग कन्‍या राशि वालों के लिए अनुकूल साबित हो सकता है. आपको करियर में लाभ होगा. नौकरी-व्‍यापार में तरक्‍की होगी. आपकी इनकम बढ़ सकती है. जो लोग कॉमोडिटी, शेयर बाजार, सोना-चांदी और प्रापर्टी के काम से जुड़े हैं, उनके लिए यह समय विशेष लाभकारी है. धनलाभ हो सकता है. 


मकर राशि: वक्री बुध के कारण बन रहा महा विपरीत राजयोग मकर राशि के जातकों को शुभ फल देगा. इन जातकों को किस्‍मत का साथ मिलेगा. आपकी कोई बड़ी इच्‍छा पूरी हो सकती है. कमीशन पर काम करने वालों के लिए समय अच्‍छा है. कारोबार अच्‍छा चलेगा. मुनाफा बढ़ेगा. बड़ा धन लाभ हो सकता है, जो आपकी आर्थिक स्थिति में मजबूती लाएगा. 
 
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)