Hariyali Teej Puja Vidhi: आज देश में हरियाली तीज का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस शुभ दिन शादीशुदा महिलाएं पति की लंबी आयु के लिए व्रत रखती हैं. कुंवारी लड़कियां भी मनचाहा वर पाने के लिए इस तीज का व्रत करती हैं. मान्यता है कि अगर सही विधि-विधान और सच्चे मन से यह व्रत किया जाए तो भगवान शंकर और माता पार्वती बहुत जल्द प्रसन्न होते हैं जिससे मनचाहे वर की प्राप्ति होती है. ऐसे में अगर कुंवारी कन्याओं ने यह पावन व्रत रखा है तो उन्हें कैसे पूजा करनी चाहिए, आइए बताते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऐसे करें पूजन की शुरुआत


कुंवारी कन्याओं को हरे रंग का वस्त्र धारण करने के बाद मां पार्वती और भगवान शंकर का स्मरण करते हुए व्रत का संकल्प लेना चाहिए. अगर आप निर्जला व्रत है तो आपको दिनभर मन ही मन मौन रखते हुए भक्ति और मंत्र जाप करना चाहिए. इससे आपकी ऊर्जा और शक्ति बरकरार रहेगी. 


कुंवारी कन्या पूरे दिन का व्रत करने के बाद शाम को भगवान शिव और पार्वती मैया की पूरे विधि-विधान से पूजा करें. मां पार्वती को सोलह श्रृंगार अर्पित करें. इसके साथ ही भगवान शिव के मंत्रों का जाप करें. हरियाली तीज के दिन आज पूरे शिव परिवार को पंचामृत से स्नान कराएं. इसके बाद उन्हे वस्त्र और फल-फूल अर्पित करने के बाद उनकी आरती उतारे. इसके बाद खीर का भोग लगाएं.


अगर आप ऐसा हरियाली तीज के दिन ऐसा करती हैं तो माता पार्वती के आशीर्वाद से आपको मनचाहा वर प्राप्त होगा. वहीं शादीशुदा महिलाओं को भगवान शिव और मां पार्वती की कृपा से पति के दीर्घायु होने और स्वस्थ्य रहने का वरदान मिलता है.


(नोट: यहां दी गई जानकारी सामान्य धार्मिक मान्यताओं और ज्योतिष के मुताबिक है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है)