Lucky Plants: घर में लगा लें ये चमत्कारी पौधे, घर में बनी रहेगी सुख-समृद्धि; छप्परफाड़ मिलेगा पैसा
Vastu Tips for Plant : कुछ पौधों को वास्तु अनुसार घर में लगाने से मां लक्ष्मी का स्थायी निवास होता है. माना जाता है कि जिन घरों में ये पेड़ पौधे होते हैं, वहां बरकत होती है.
Plant Vastu Tips : वास्तु शास्त्र में पेड़-पौधों का भी महत्व बताया गया है. घर में किस दिशा में कौन-से पौधे लगाने चाहिए , इसके बारे में बताया गया है. वास्तु शास्त्र के अनुसार, पेड़-पौधे न केवल शुद्ध हवा देते हैं बल्कि इनके कई चमत्कारी लाभ भी देखने को मिलते हैं. कुछ पौधों को वास्तु अनुसार घर में लगाने से मां लक्ष्मी का स्थायी निवास होता है. माना जाता है कि जिन घरों में ये पेड़ पौधे होते हैं, वहां बरकत होती है और जीवन में शुभता और सकारात्मकता आती है. तो चलिए जानते हैं इन पौधों के बारे में.
घर में लगाएं इन पौधों को
तुलसी का पौधा- हिंदू धर्म में तुलसी का पौधा बहुत ही शुभ माना गया है. मान्यता है कि उत्तर, उत्तर- पूर्व या फिर पूर्व दिशा में लगाएं और सुबह-शाम दीपक जलाएं. ऐसा करने से आपके घर में सुख-समृद्धि और शांति बनी रहेगी.
शमी का पेड़- वास्तु शास्त्र के अनुसार, शमी का पेड़ घर की दक्षिण दिशा में लगाना शुभ माना गया है. ऐसा करने से शनि के अशुभ प्रभाव से मुक्ति मिलती है और घर में सुख समृद्धि बढ़ती है. शमी का पेड़ होने से भगवान शिव का भी आशीर्वाद रहता है और नौकरी व व्यवसाय में काफी उन्नति होती है.
स्पाइडर प्लांट- स्पाइडर प्लांट को घर में लगाने से कई फायदे मिलते हैं. इसे घर के उत्तर, उत्तर-पूर्व या उत्तर-पश्चिम दिशा में लगाना बहुत शुभ माना जाता है. इस पौधे के घर में होने से आसपास की हवा स्वच्छ रहती है और आरोग्य की भी प्राप्ति होती है. यह पौधा कई तरह की बीमारियों का अंत करता है और जीवन में नई सकारात्मक ऊर्जा लाता है.
अपनी फ्री कुंडली पाने के लिए यहां क्लिक करें
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)