Mangalwar Totke: मंगलवार का दिन हिंदू धर्म में बेहद शुभ माना गया है. इस दिन हनुमान जी (Lord Hanuman) की पूजा-अर्चना की जाती है. एक तरह से ये दिन भगवान बजरंगबली  को ही समर्पित माना गया है. इस दिन बजरंगबली की पूजा करने से भक्तों की मनोकामनाएं पूरी होती हैं. उनकी अराधना  करने से जीवन के सारे कष्ट दूर हो जाते हैं. कई लोग इस दिन उपवास भी करते हैं, लेकिन वे कई नियमों से अनजान रहते हैं. ऐसे में आपको हनुमान जी की पूजा कैसे करना चाहिए? इस दिन आपको कौन सा मंत्र का जाप करना चाहिए? हमने यहां कुछ उपाय हैं, जिन्‍हें करने से आपको जरूर लाभ मिलेगा.    


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मंगलवार के दिन इन उपायों से हनुमान जी को करें खुश 


  • हनुमान जी की पूजा अर्चना करें और शाम को मंदिर जाएं. इस दिन हनुमान चालीसा का पाठ जरूर करें. 

  • मंगलवार के दिन हनुमान जी सामने सरसों के तेल का दीपक लगाएं. दीपक में थोड़ी सी काली उड़द के दाने भी डाल दें. ऐसी मान्यता है कि ये उपाय करने से बिगड़े काम बन जाते हैं. 

  • इस मंत्र को बोलकर घर से बाहर निकलें, ॐ क्रां क्रीं क्रौं स: भौमाय नम:". ऐसा करने से आपके काम जरूर पूरे होंगे.  

  • इस दिन लाल कपड़ा पहनने या आप अपने पर्स में लाल कपड़ा साथ रखें. 

  • इस दिन हनुमान जी को लाल फूल चढ़ाएं. 

  • मंगलवार के दिन कांटा, छूरी, कैंची जैसी धारदार चीजें खरीदने से बचें.  

  • अगर आप या आपका परिवार संकट में है और आप दुखों से मुक्ति पाना चाहते हैं तो पीपल के 11 पत्तें लें. इन पत्तों को पानी से धो लें, फिर इन पत्तों पर चंदन या कुमकुम से श्रीराम नाम लिखें. इसकी माला बनाकर हनुमान जी को चढ़ा दें. 

  • आपको अपने घर में हनुमान यंत्र की स्‍थापना करना चाहिए और इसे आज ही यानी मंगलवार के दिन स्‍थापित करेंगे तो बेहतर रहेगा. हनुमान यंत्र की स्‍थापना करने से सभी परेशानियां दूर होती हैं. 

  • शनि दोष से पीड़ित लोगों को मंगलवार के दिन काली उड़द और कोयले की एक पोटली बनाकर उसमें एक रुपये का सिक्का रखें. इस पोटली को अपने सिर के चारों तरफ घुमाकर किसी नदी में बहा दें. 

  • बजरंगबली को प्रसन्न करने के लिए "ॐ श्री हनुमते नमः" या "ॐ रामदूताय नम:" मंत्र का जाप 108 बार करें. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 


पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi, अब किसी और की जरूरत नहीं