Money Plant Vastu Tips: घर हो या ऑफिस मनी प्लांट रखने के लिए यह दिशा है सबसे शुभ, मिलता है छप्परफाड़ पैसा
Vastu Shastra Upay in Hindi : धन- दौलत की बात करें तो घर में मनी प्लांट का पौधा लगाना बहुत ही शुभ माना गया है. इसका संबंध शुक्र ग्रह से भी है.
Money Plant Vastu Tips in Hindi: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, हिंदू धर्म में पेड़-पौधों का विशेष महत्व है. वही वास्तु शास्त्र के अनुसार, कुछ शुभ पौधों को घर में लगाने से सदैव सुख-समृद्धि बनी रहती है. धन- दौलत की बात करें तो घर में मनी प्लांट का पौधा लगाना बहुत ही शुभ माना गया है. इसका संबंघ शुक्र ग्रह से भी है. वास्तु शास्त्र में बताया गया है कि मनी प्लांट को कौन-सी दिशा में लगाने से शुभ फल प्राप्त होते हैं. तो चलिए जानते हैं मनी प्लांट से जुड़ी खास जानकारी.
वास्तु शास्त्र के अनुसार इन नियमों का करें पालन
इस दिशा में लगाए मनी प्लांट का पौधा- वास्तु शास्त्र के अनुसार, मनी प्लांट का पौधे को घर में लगाने पर धन दौलत की कोई कमी नहीं होती है. वही इसको लगाने की सही दिशा के बारे में भी बताया गया है. शास्त्र के अनुसार अगर घर पर गलत दिशा में मनी प्लांट का पौधा लगा देते हैं तो घर का वास्तु दोष दूर होने के बजाय बढ़ जाता है.
वास्तु दोष दूर करने के लिए- वास्तु के अनुसार मनी प्लांट के पौधए को हमेशा घर के दक्षिण-पूर्व दिशा में लगाा चाहिए, इस दिशा के स्वामी भगवान गणेश हैं और शुक्र ग्रह की कृपा रहती है. ऐसे में मनी प्लांट के पौधे को दक्षिण- पूर्व दिशा में लगाने पर घर पर मौजूद सभी वास्तु दोष दूर होते हैं और सुख-समृद्धि बनी रहती है.
मनी प्लांट को लगाएं ऊपर की ओर- मनी प्लांट जैसे कि इसके नाम से पता चलता है कि यह पौधा घर पर लगाने पर धन-दौलत की कमी नहीं होती है. लेकिन वास्तु के कुछ नियमों का पालन नहीं करेंगे तो आपको अशुभ फलों की प्राप्ति होगी. मनी प्लांट का पौधा बहुत ही तेजी के साथ ऊपर की ओर बढ़ता है ऐसे में इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि यह पौधा कभी भी जमीन पर नहीं छूना चाहिए.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)