Palmistry: हथेली में ये निशान देते हैं राजयोग के संकेत, भगवान कुबेर रहते हैं ऐसे लोगों पर मेहरबान
Hath Mei Rajyog Ki rekha: हथेली में मौजूद इन राजयोग वाली रेखाओं की पहचान करें और जानें कि किन रेखाओं का क्या मतलब होता है. आइए जानते हैं हथेली में बनने वाले राजयोग, गजलक्ष्मी योग, अमला योग, शुभ योग, मरुत योग के बारे में.
Palmistry Reading: हाथों की रेखाओं को देखकर भी अब भविष्य में होने वाली घटनाओं का हम पहले से अंदाजा लगा सकते है. साथ ही अगर कोई राजयोग है तो उसका भी. ऐसे राजयोग वाली रेखाएं जिनकी हथेली में होते हैं वह धनवान ही नहीं कुबेर की श्रेणी में आते है. इस तरह की राजयोग वाली रेखाएं होने पर इंसान गरीब घर में पैदा जरूर हुआ होता है लेकिन उसका भविष्य वहीं तक सीमित नहीं रहता है.ऐसी रेखा वाले व्यक्ति जीवन में हर सुख सुविधाएं प्राप्त करके समाज और परिवार में भी सम्मान प्राप्त करते हैं. तो आइए हथेली में मौजूद इन राजयोग वाली रेखाओं की पहचान करें और जानें कि किन रेखाओं का क्या मतलब होता है. आइए जानते हैं हथेली में बनने वाले राजयोग, गजलक्ष्मी योग, अमला योग, शुभ योग, मरुत योग के बारे में.
हथेली में मणिबंध से आरंभ होकर कोई रेखा जब शनि पर्वत पर आती है और उसके साथ में सूर्य पर्वत भी उभरा हुआ होता है. इस पर सूर्य रेखा भी गहरी और लालिमा लिए होती है और साथ में मस्तिष्क रेखा, स्वास्थ्य रेखा एवं आयु रेखा पुष्ट होती है तो व्यक्ति के हाथों में गजलक्ष्मी योग बनता है. ऐसा योग जिसके हाथ में बनता है वह मां लक्ष्मी की कृपा से संपन्न होता है. दोनों हथेली में इस रेखा का बनना बहुत ही अच्छा माना जाता है. इस रेखा वाले व्यक्ति कुशल और गुणवान होता है वह अपनी मेहनत से खूब तरक्की करते हैं.
हथेली में शनि पर्वत
हथेली में अगर शनि पर्वत उठा हुआ है और मणिबंध से अथवा चंद्र पर्वत से निकलकर स्पष्ट रेखा यहां आकर ठहरती है तो यह शुभ योग है. यह योग जिसके हाथ में पाया जाता है वह अपने जन्म स्थान से दूर जाकर अपनी किस्मत बनाता है। ऐसे व्यक्ति वाचाल होते है, वह सेल्स मार्केटिंग, प्रवक्ता, प्रवचनकर्ता, नेता जैसे क्षेत्रों में खूब चलते है. इन्हें समाज में सम्मान, प्रसिद्धि और धन ऐश्वर्य सब प्राप्त होता है।
हथेली में अमला योग
जिनकी हथेली में सूर्य, चंद्र और शुक्र पर्वत ऊंचा है और साथ में चंद्र पर्वत से कोई रेखा बुध पर्वत तक गई हो तो वहां अमला नाम का योग बनता है. इस योग के प्रभाव से व्यक्ति बहुत ही बुद्धिमान और धनवान होता है. इस राजयोग के होने पर व्यक्ति प्रतिष्ठा और सम्मान पाता है. कामकाज के सिलसिले में ऐसे लोगों को विदेश यात्रा का भी मौका मिलता है. वह जीवन में हर तरह का भौतिक सुख पाता है. साथ ही इस तरह की ऱेखा हथेली में होने पर व्यक्ति बेहद रोमांटिक होता है और इनकी लव लाइफ भी मस्त रहती है.
हथेली में मरुत योग
हथेली में जिनके शुक्र पर्वत ऊंचा होता है और गुरु पर्वत पर क्रॉस का चिह्न बनता है साथ ही चंद्र पर्वत विकसित होता है और उस पर स्पष्ट रेखा होता है. उनकी हथेली में मरुत नामक शुभ योग बनता है. ऐसे योग बाले व्यक्ति में गजब की निर्णय क्षमता होती है. यह व्यापार में बड़े ही कुशल और सफल होते हैं. धन वैभव की भी इनके पास कमी नहीं रहती है. इस तरह की हस्तरेखा वाले व्यक्ति कुशल वक्ता और ज्ञानी होते हैं. दान धर्म में भी इस तरह की हस्तरेखा वाले व्यक्ति आगे रहते हैं यह उदार चरित्र के और सभी के प्रति दया रखने वाले होते हैं.
हथेली में इंद्र योग
यह योग हथेली में तब बनता है जब मंगल पर्वत हथेली में उभरा हुआ हो और साथ में मस्तिष्क रेखा और भाग्य रेखा पूर्ण हो. इस योग के प्रभाव से व्यक्ति बलशाली, कुशल राजनीतिज्ञ होता है. ऐसे लोग रक्षा , सेना और पुलिस में उच्च पद पर रहते हैं. इनके पास धन वैभव की कमी नहीं होती है. यह कम उम्र में बड़ी सफलता हासिल करते हैं.
अपनी फ्री कुंडली पाने के लिए यहां क्लिक करें
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)