Rajasthan Weather Update: पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से राजस्थान में होगी जमकर बारिश! जानिए, 6 और 7 जनवरी को कैसा रहेगा वेदर?
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2588981

Rajasthan Weather Update: पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से राजस्थान में होगी जमकर बारिश! जानिए, 6 और 7 जनवरी को कैसा रहेगा वेदर?

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में वेदर को लेकर मौसम विभाग ने ताजा अपडेट (Latest Update of Weather Rajasthan) जारी कर दिया है. जानिए मौसम विभाग के मुताबिक 06 और 07 जनवरी तक मौसम का हाल.

Rajasthan Weather Update rain

Rajasthan Weather Update 6 January: राजस्थान में इस समय हाड़ कंपा देने वाली सर्दी का माहौल है. ठंड की वजह से कई जगहों पर धुंध और कोहरा छाया हुआ है. साथ ही लोग अपने घरों में दुबके रहने को मजबूर है. आपको बताते हैं राजस्थान में 6 से लेकर 7 जनवरी तक मौसम कैसा रहेगा.

राजस्थान वेदर अपडेट

मौसम विभाग का कहना है, '' पिछले 24 घंटों में राजस्थान में कहीं-कहीं घने से अति घना कोहरा दर्ज किया गया. राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान चित्तौड़गढ़ में 31.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा राज्य में निन्मतम न्यूनतम तापमान वनस्थली (टोंक)में 6.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.''

राजस्थाव वेदर अपडेट 6 और 7 जनवरी

मौसम विभाग के मुताबिक, पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान में आगामी दिनों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. इसके अलावा कुछ जगहों पर न्यूनतम और अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस के गिरावट होने की संभावना भी मौसम विभाग ने जताई है.

राजस्थान मौसम अपडेट
दिनांक पूर्वी राजस्थान पश्चिमी राजस्थान
06.01.2025 मौसम शुष्क रहने की संभावना है. मौसम शुष्क रहने की संभावना है.
07.01.2025 मौसम शुष्क रहने की संभावना है. मौसम शुष्क रहने की संभावना है.

राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ की वजह से होगी बारिश

इसके अलावा बीकानेर, जयपुर और भरतपुर संभाग के कुछ इलाकों में आगामी 3 दिन घना कोहरा दर्ज होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. एक और पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण 10 से 12 जनवरी को बीकानेर, जयपुर और भरतपुर संभाग के कुछ इलाकों में बारिश होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है.

प्रदेश के 9 जिलों में शनिवार को तापमान 29 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा रहा. सबसे ज्यादा तापमान चित्तौड़गढ़ में किया गया दर्ज.बात श्रीगंगानगर की करें तो कोहरे में श्रीकरणपुर क्षेत्र ढका हुआ है. धुंध के कारण सर्दी का असर तेजी से बढ़ रहा है. धुंध से इलाके में विजिबलिटी कम हो गई है. वहीं वाहन चालक वाहनों की हेडलाइट चलाकर धीमी गति से वाहन चला रहे हैं. 

Trending news