Ganpati Puja Upay : ज्योतिष शास्‍त्र के मुताबिक, बुधवार का दिन (Wednesday) बुध ग्रह का माना जाता है. बुध को तर्कशक्ति और वाकपटुता का ग्रह माना जाता है. गणेश जी को ग्रंथों में बुद्धि और शुभ का देवता माना गया है. अगर आप ज्‍यादा कर्ज से परेशान हैं या बिजनेस में लगातार घाटा हो रहा है या आपके परिवार में क्‍लेश बना हुआ है. अगर परिवार में कोई त्‍वचा संबंधी रोग से परेशान है तो आपको श्रद्धा पूर्वक भगवान गणेश जी का व्रत करना शुरू कर देना चाहिए. इससे बुध ग्रह तो अनुकूल होगा ही. इसके अलावा परिवार में भी सुख-समृद्धि बनी रहेगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

व्रत में इन बातों का रखें ध्‍यान 


अगर आप व्रत की शुरुआत कर रहे हैं तो शुक्‍ल पक्ष के बुधवार से गणपति बप्‍पा के लिए व्रत शुरू कर सकते हैं. अगर आप इस व्रत से ज्‍यादा लाभ पाना चाहते हैं तो आपको विशाखा नक्षत्र के दिन व्रत आरंभ कर देना चाहिए. इसके लिए आपको कम से कम 7 बुधवार के व्रत का संकल्‍प लेना चाहिए. आप 21 बुधवार के व्रत कर भी उद्यापन कर सकते हैं.   
 
गणेश जी की पूजा इस तरह करें 


  • जिस बुधवार से आप व्रत शुरू करने वाले हैं, उस दिन सूर्योदय के समय उठ जाएं और स्नान कर व्रत करने का संकल्प लें.

  • अपने घर के मंदिर में गणेश यंत्र की स्थापना करें और भगवान गणपति बप्‍पा का ध्यान करें.

  • अक्षत, रोली, धूप, दीपक, दूर्वा से गणेश जी की पूजा करें.

  • पूजा करने के बाद व्रत की कथा पढ़ें और गणपति बप्‍पा को लड्डू या हलवे का भोग लगाएं.

  • पूजा करने के बाद आरती करें और अपनी गलतियों की क्षमा मांगे. 

  • गणेश जी से कष्टों को दूर करने की प्रार्थना करें और फलाहार व्रत रखें.

  • ध्‍यान रखें, इस व्रत में नमक का सेवन न करें.

  • शाम के समय पूजा करें और सबसे पहले प्रसाद ग्रहण कर व्रत खोल लें. 

  • बुधवार के दिन असहाय या जरूरतमंद लोगों को हरी मूंग की दाल और हरे कपड़े दान करें.


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)


पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi   अब किसी और की जरूरत नहीं