Rahu Ketu ka Rashi Pativartan 2023: राहु और केतु ग्रह हमेशा वक्री चाल चलते हैं, साथ ही डेढ़ साल में राशि परिवर्तन करते हैं. राहु-केतु को क्रूर ग्रह कहा जाता है क्‍योंकि अशुभ राहु-केतु बहुत कष्‍ट देते हैं. इसलिए ज्‍योतिष शास्‍त्र में राहु-केतु गोचर को बहुत महत्‍व दिया गया है. ये दोनों एक ही दिन राशि परिवर्तन करते हैं. साल 2023 राहु-केतु की स्थिति के लिहाज से बहुत खास है. इस साल 30 अक्‍टूबर 2023 को राहु-केतु गोचर करने जा रहे हैं. अभी राहु मेष राशि में और केतु तुला राशि में विराजमान हैं. 30 अक्टूबर 2023 की दोपहर 01 बजकर 33 मिनट पर राहु मेष राशि से निकलकर मीन राशि में प्रवेश करेंगे. वहीं केतु इसी समय तुला राशि से निकलकर कन्या राशि में गोचर करेंगे. राहु-केतु का राशि परिवर्तन 2 राशि वालों के लिए बेहद शुभ रहने वाला है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राहु केतु का राशि परिवर्तन बदलेगा भाग्‍य 


राहु-केतु का राशि परिवर्तन 2 राशि वालों के लिए बेहद शुभ साबित होगा. इन जातकों को इन ग्रहों के अशुभ प्रभाव से राहत मिलेगी. कह सकते हैं कि इन जातकों की किस्‍मत बदल जाएगी. आइए जानते हैं कि ये 2 सौभाग्‍यशाली राशियां कौनसी हैं. 


वृषभ राशि: वृषभ राशि के जातकों के लिए राहु-केतु का राशि परिवर्तन बेहद शुभ फल देने वाला है. इन जातकों को राहु-केतु के अशुभ प्रभावों से राहत मिलेगी. इन पर से राहु-केतु की अशुभ छाया हट जाएगी, जिससे उनके काम बनने लगेंगे. आर्थिक स्थिति में तगड़ा सुधार आएगा. इनकम में बढ़ोतरी आपकी सारी आर्थिक समस्‍याएं खत्‍म कर देगी. करियर में उछाल मिलेगा. आप जो पद-पैसा चाहते हैं, वो आपको मिलेगा. कारोबार करने वालों को बड़ा लाभ होगा. आपकी सेहत बेहतर होगी. शारीरिक समस्‍याएं खत्‍म होंगी. आपका विवाह होगा. 


सिंह राशि: राहु- केतु का गोचर सिंह राशि वाले लोगों के लिए भी बहुत लाभदायक साबित हो सकता है. ये जातक लंबे समय से जिस तनाव और उतार-चढ़ाव का सामना कर रहे थे, उससे राहत मिलेगी. आपका रुका हुआ पैसा मिलेगा. आपकी आय बढ़ेगी. यह समय पुराने नुकसानों की भरपाई कर देगा. किस्‍मत का पूरा साथ मिलेगा. नौकरी में ऊंचा पद मिल सकता है. कारोबार में बड़ी डील फाइनल होने से लाभ होगा. विदेश यात्रा पर जा सकते हैं. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)