Smriti Mandhana: 2024 में रनों का अंबार, स्मृति मंधाना के नाम हुआ इंटरनेशनल क्रिकेट का ये वर्ल्ड रिकॉर्ड
Advertisement
trendingNow12570378

Smriti Mandhana: 2024 में रनों का अंबार, स्मृति मंधाना के नाम हुआ इंटरनेशनल क्रिकेट का ये वर्ल्ड रिकॉर्ड

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ओपनर बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए पहले वनडे मुकाबले में एक वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. उन्होंने इस मुकाबले में 91 रनों की पारी खेली.

Smriti Mandhana: 2024 में रनों का अंबार, स्मृति मंधाना के नाम हुआ इंटरनेशनल क्रिकेट का ये वर्ल्ड रिकॉर्ड

Smriti Mandhana World Record: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ओपनर बल्लेबाज स्मृति मंधाना के लिए 2024 बेहद ही शानदार रहा है. उन्होंने रनों का अंबार लगाते हुए कई रिकॉर्ड नाम किए. वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए पहले वनडे मुकाबले में मंधाना (91 रन) शतक से भले ही चूक गईं, लेकिन उनके नाम एक बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज हो गया. मंधाना की पारी के बाद रेणुका ठाकुर (5 विकेट) की आग उगलती गेंदों ने विंडीज को 211 रनों से पटखनी देने में बड़ी भूमिका निभाई.

मंधाना के नाम ये वर्ल्ड रिकॉर्ड

स्मृति मंधाना ने अपने नाम एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड कर लिया है. ​​वह महिला इंटरनेशनल क्रिकेट में एक कैलेंडर ईयर में सबसे अधिक रन बनाने वाली खिलाड़ी बन गईं, उन्होंने 2024 में अब तक 1602 रन बना लिए हैं. महिला इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड पहले दक्षिण अफ्रीका की लॉरा वोल्वार्ड्ट के नाम था, जिन्होंने इस साल 1593 रन बनाए. मंधाना उनसे अब आगे निकल चुकी हैं.

एक कैलेंडर ईयर में सर्वाधिक रन बनाने वाली महिला क्रिकेटर

1. स्मृति मंधाना (2024) - 1602
2. लौरा वोल्वार्ड्ट (2024) - 1593
3. नेट साइवर-ब्रंट (2022) - 1346
4. स्मृति मंधाना (2018) - 1291
5. स्मृति मंधाना(2022) - 1290

ऐसा रहा मैच

भारत ने 9 विकेट पर 314 रन बनाने के बाद वेस्टइंडीज को 26.2 ओवर में 103 रन पर आउट कर इस टीम के खिलाफ ODI में रिकॉर्ड रनों के अंतर से जीत के साथ सीरीज में 1-0 की बढ़त कायम कर ली. भारत की ओर से रेणुका ठाकुर ने 10 ओवर में 29 रन देकर पांच विकेट चटकाये. इससे पहले भारतीय ओपनर स्मृति मंधाना ने 91 रनों की शानदार पारी खेली थी, जिसमें 13 चौके शामिल रहे. सीरीज का अगला मुकाबला 24 दिसंबर को खेला जाएगा.

दोनों टीमों की प्लेइंग-11 

भारत : स्मृति मंधाना, प्रतिका रावल, हरलीन देयोल, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, साइमा ठाकोर, तितास साधु, प्रिया मिश्रा, रेणुका ठाकुर सिंह.

वेस्टइंडीज : हेले मैथ्यूज (कप्तान), कियाना जोसेफ, शेमाइन कैंपबेल (विकेटकीपर), डिएंड्रा डॉटिन, राशदा विलियम्स, जैदा जेम्स, शबिका गजनबी, आलिया एलेने, शमिलिया कॉनेल, अफी फ्लेचर, करिश्मा रामहरैक.

Trending news