Raksha Bandhan 2023 Date: रक्षाबंधन का पर्व सावन महीने की पूर्णिमा को मनाया जाता है. इस साल सावन महीने की पूर्णिमा तिथि ऐसे पड़ रही है कि रक्षाबंधन का त्‍योहार 2 दिन मनाया जाएगा. इस साल रक्षाबंधन 30 अगस्‍त 2023 और 31 अगस्‍त 2023 दोनों को मनाया जाएगा. दरअसल 30 अगस्‍त को भद्रा का साया रहेगा, ऐसे में इस दिन राखी बांधना ठीक नहीं रहेगा. भद्रा काल में राखी बांधना बहुत अशुभ होता है इसलिए 31 अगस्‍त 2023, गुरुवार को रक्षाबंधन मनाना शुभ रहेगा. लेकिन रक्षाबंधन के दिन कुछ बातों का ध्‍यान रखना जरूरी है वरना हानि उठानी पड़ सकती है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रक्षाबंधन के दिन ना करें ये गलतियां 


धर्म और ज्‍योतिष में हर शुभ काम करने के लिए कुछ नियम बताए गए हैं, ताकि उस काम का शुभ फल मिले, व्‍यक्ति को ज्‍यादा से ज्‍यादा फल मिले. उस पर देवी-देवताओं की कृपा बनी रहे. वरना गलत समय या गलत तरीके से किया गया अच्‍छा काम भी बुरा फल देता है. रक्षाबंधन को लेकर भी धर्म-शास्‍त्रों में कुछ नियम बताए गए हैं. इन बातों का जरूर ध्‍यान रखना चाहिए, वरना भाई-बहन के जीवन में कष्‍ट या संकट आ सकता है.  


- आजकल बाजार में बच्चों के लिए कार्टून वाली राखियां मिलने लगी हैं, साथ ही क्रिएटिविटी के नाम पर कई तरह की राखियां बाजार में हैं. लेकिन राखी एक पवित्र चीज है, इसे रक्षासूत्र भी कहा जाता है. लिहाजा राखी खरीदते समय ध्‍यान रखें कि उस पर कोई अशुभ चिह्न ना बना हो. ऐसी राखी के भाई के जीवन में नकारात्‍मकता लाती है. 


- कभी भी प्‍लास्टिक या ऐसे ही किसी अशुभ चीज से बनी राखी ना खरीदें. रेशमी धागे से बनी राखी बांधना ही शुभ होता है. 


-  कभी भी भाई को काले रंग की राखी ना बांधें, ऐसी राखी अशुभ होती है. कभी भी ऐसी राखी ना खरीदें, जिसमें काले रंग का इस्‍तेमाल किया गया है. राखी लाल, गुलाबी, पीले रंग की बांधना ही शुभ होता है. 


- देवी-देवता की तस्वीर वाली राखी भी ना खरीदें. राखी कई दिन तक हाथ पर बंधी रहती है और अपवित्र हो जाती है. इससे देवी-देवता का अपमान होता है. 


- कभी भी खराब या खंडित राखी भाई को नहीं बांधें. यदि गलती से टूटी हुई या खराब राखी खरीद भी लें तो उसे भाई को बांधें नहीं. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)