MP News: मध्य प्रदेश के सीहोर में बड़ा हादसा हो गया है. बता दें कि नदी पर बन रहे पुल की दीवार गिर गई है, जिसकी वजह से 3 लोगों की मौत हो गई है. जबकि हादसे में कई लोग नीचे दबे हुए हैं.
Trending Photos
MP News: मध्य प्रदेश के सीहोर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बता दें कि बुधनी तहसील के सियागेन गांव में नदी पर बन रहे पुल की दीवार अचानक गिर गई, जिसकी वजब से 3 लोगों की मौत हो गई है, जबकि इसमें 6 लोगों के दबे होने की संभावना जताई जा रही है. हादसे के बाद प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद है, टीम के द्वारा रेस्क्यू किया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि राजलक्ष्मी देव कंस्ट्रक्शन के द्वारा पुल का निर्माण काम किया जा रहा है.
मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि सीहोर जिले में बुधनी में दीवार गिरने की वजह से 4 लोग नीचे दब गए थे. जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई, इसके अलावा एक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है.
मामले को लेकर एसडीओपी ने बताया है कि यहां पर राजलक्ष्मी कंस्ट्रक्शन के द्वारा पुलिया का निर्माण किया जा रहा था. ये पुल सियागहन और मंगरोल गांव को जोड़ता है, निर्माण के दौरान ही रोड की रिटेनिंग वॉल का स्लैब धंस गया, जिसकी वजह से इसके नीच चार लोग दब गए. जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक को अस्पताल पहुंचाया गया है.
इसमें करण (18) पिता घनश्याम, निवासी ग्राम धनवास मुरवास लटेरी, विदिशा, रामकृष्ण उर्फ रामू (32) पिता मांगीलाल गौड, निवासी ग्राम धनवास मुरवास लटेरी विदिशा, भगवान लाल पिता बरसादी गौड़, निवासी ग्राम बेरखेड़ी, धरनावदा, गुना की मौत हो गई है. इसके अलावा एक व्यक्ति को घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!