Shaligram And Ekmukhi Rudraksha: शास्त्रों में नियमित रूप से देवी-देवताओं की पूजा-पाठ का विशेष महत्व बताया गया है. कहते हैं कि रोजाना पूजा-पाठ करने से व्यक्ति के जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और जीवन में आ रही समस्याओं से निजात मिलती है. लेकिन रोजाना पूजा-पाठ करना ही काफी नहीं होता. कहते हैं कि पूजा-पाठ के साथ कुछ बातों को ध्यान में रखना भी बेहद जरूरी होता है. वरना हम देवी-देवता को प्रसन्न करने की जगह नाराज कर सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

घर के पास मंदिर नियमित जाने के साथ-साथ अक्सर लोग घर में भी एक छोटा-सा खास कोना भगवान को समर्पित कर देते हैं. जहां पर वे देवी-देवताओं की मूर्ति के साथ पूजा स जुड़ी सभी चीजें रख लेते हैं. लेकिन शास्त्रों में कुछ शुभ चीजों को घर में रखना अशुभ बताया गया गया है. जी हां, शालीग्राम और एक मुखी रुद्राक्ष उसी में से एक है. जानें घर में किन शुभ चीजों को भलूकर भी जगह नहीं देनी चाहिए. 


भूलकर न रखें शालीग्राम


सद्गुरु का कहना है कि घर के पूजा स्थल पर या फिर घर में शालीग्राम की स्थापना नहीं करनी चाहिए. बता दें कि शालीग्राम एक खास काले रंग का पत्थर होता है, जिसका मिलना दुर्लभ माना जाता है.  ये भगवान विष्णु का ही रुप होते हैं और लोग इन्हें घर में स्थापित कर लेते हैं और व्रत-त्योहारों पर इनकी विधिवत पूजा की जाती है. 


बाजार में किसी भी काले पत्थर को शालीग्राम बोलकर लोग बेच देते हैं. वास्तव में ये शालीग्राम नहीं होते और लोग इन्हें घर में रख लेते हैं, जिससे व्यक्ति को पूजा का फल नहीं मिल पाता. सद्गुरु का कहना है कि अगर शालीग्राम मिल जाए, तो इसे रखने का सही तरीका पता होना चाहिए. वरना आपको मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. 


जिस घर में शालीग्राम रखा जाता है वहां सात्विकता का विशेष ख्याल रखना चाहिए. ऐसे में घर में मांस-मदिरा आदि का सेवन भूलकर भी न करें. 


एक मुखी रुद्राक्ष दारण करने से पहले दें ध्यान


एक-दूसरे को देखकर लोग एक मुखी रुद्राक्ष तो धारण कर लेते हैं, लेकिन इसके नियमों के बारे में पहले जानना भूल जाते हैं. बता दें कि ये सिर्फ तब पहनना चाहिए जब आपकी जीवन एक ही लक्ष्य पर निर्धारित है. गृहस्थ लोगों को इसे नहीं पहनना चाहिए. और अगर पहनते हैं तो संकल्प के साथ पहनें. 


Astro Tips: तुलसी का ये उपाय दूर करेगा स्ट्रैस-डिप्रेशन, परेशानियों से मिल जाएगा हमेशा के लिए छुटकारा
 


आज मलमास के आखिरी दिन ये एक उपाय पूरी करेगा हर अधूरी इच्छा, कुछ घंटों बाद ही दिखेगा असर!
 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)