Samudrik Shastra: पैरों की अंगुलियों में छिपे हैं कई राज, जान गए तो हो जाएंगे मालामाल
Foot Fingers Astrology: शरीर के अंगों की बनावट, चिह्न और तिलों के बारे में सामुद्रिक शास्त्र में विस्तार से बताया गया है. सामुद्रिक शास्त्र में पैरों और उनके अंगूठे और अंगुलियों के बारे में बहुत से बातें बताई गई हैं. जिसके जरिए व्यक्तित्व और भावी जीवन के बारे में बहुत कुछ पता लगाया जा सकता है.
Samudrik Shastra Foot Finger : हिंदू शास्त्रों और ज्योतिष शास्त्रों के अनुसार जिस तरह से व्यक्ति की कुंडली देख कर और हस्तरेखा शास्त्र में हाथों की बनावट और रेखाएं देखकर व्यक्ति का भविष्य व्यक्तिव जाना जा सकता है. वैसे ही सामुद्रिक शास्त्र में व्यक्ति के शरीर की बनावट देखकर उसके व्यक्तिव औऱ भावी जीवन के बारे में पता लगाया जा सकता है. आज हम बात करने वाले हैं पैरों की अंगुलियों की बनावट के बारे में जो इंसान के कई सारे राज खोलेगी.
भाग्यशाली
सामुद्रिक शास्त्र में बताया गया है जिन व्यक्तियों की अंगुलियां दायीं ओर झुकी और मुलायम होती हैं वो काफी भाग्यशाली होते हैं और जीवन में हर मुकाम हासिल करते हैं. इन लोगों को मान-सम्मान और प्रतिष्ठा प्राप्त होता है.
पत्नी सुख
सामुद्रिक शास्त्र में इस बात का जिक्र किया गया है कि जिन पुरुषों का पैर के अंगूठे के बराबर वाली अंगुली छोटी हो तो ऐसे लोगें को पत्नी सुख कम प्राप्त होता है. इसका मतलब है कि उनका जीवन परेशानियों से भरा रहता है. जिन लोगों के पैर की बीच की अंगुली प्रदशिनी से बड़ी हो तो ऐसे लोग विद्वान माने जाते हैं.
प्रसिद्धि/ फेम
जिन लोगों के पैर के अंगूठे के अलावा बाकी अंगुलियां एक साइज और आकार की हो तो ऐसे लोग बहुत ही भाग्यशाली माने जाते हैं, ऐसे लोग अपने जीवन में काफी फेम यश और कीर्ति प्राप्त करते हैं, इन लोगों को जीवन में कभी कोई कमी नहीं होती है. जो चीज को चाह रखते है उसे हासिल करके के ही दम लेते हैं.
वैवाहिक जीवन
इसके साथ ही सामुद्रिक शास्त्र में जिन लोगों के पैर अंगूठे के ठीक बगल वाली अंगुली आकार में बड़ी या लंबी हो तो ऐसे लोग भी लव के मामले में काफी लकी होते हैं. ऐसे लोगों को दांपत्य जीवन काफी सुखी रहता है और पत्नी का भरपूर प्यार मिलता है.
संघर्ष
जिन लोगों के पैर की अंगुली चपटी, फैली हुई और दूर-दूर होती हैं. ऐसे लोग सामान्य जीवन जीते हैं. ये लोग अक्सर धन को लेकर संघर्ष करते हुए नजर आते हैं.
किस्मत
सामुद्रिक शास्त्र में यदि आपके पैर की एड़ी हमेशा फटी रहती है तो समझ लें ये किस्मत फटी होने का संकेत है. ऐसे लोग पुरानी चीजों को साथ लेकर चलते हैं, खुद को समय के साथ बदलते नहीं और यही कारण है कि वे आगे नहीं बढ़ पाते.
अपनी निःशुल्क कुंडली पाने के लिए यहाँ तुरंत क्लिक करें
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)