Shani Dosh Upay in Hindi: शनिवार का दिन कर्म के अनुसार फल देने वाले न्‍याय के देवता शनि देव को समर्पित है. शनि देव का नाम सुनते ही सबकी शक्ल पर बारह बज जाते हैं. अगर कहीं कुंडली में शनि दोष लग जाए तो व्यक्ति को राजा से रंक बनने में समय नहीं लगता. शनि की साढ़े साती , शनि दोष या फिर शनि ढैय्या आप पर हावी हो जाए तो इन उपायों को अपना सकते हैं, लेकिन ध्‍यान रहे कि इन उपायों के लिए शनि से संबंधित सामान शनिवार को ना खरीदें, बल्कि पहले ही खरीद कर रख लें. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन उपायों से प्रसन्न होंगे शनिदेव 


- शनि देव को प्रसन्न करने के लिए शनिवार दिन शनि से संबंधित चीजों का दान करें. इससे कुंडली में शनि ग्रह की स्थिति मजबूत होती है. इसमें आप जरूरतमंदों को काली उड़द, काला छाता, काले जूते,  काले कपड़े आदि दान करने से जल्द ही शनि दोष से राहत मिलती है. 


- शनिवार के दिन किसी पीपल के पेड़ की 7 बार परिक्रमा करते हुए कच्चे सूत के धागे को सात बार लपेटें. परिक्रमा करते समय शनिदेव का ध्यान करते रहें. ऐसा करने से तरक्की होगी.


- दांपत्य जीवन को सुखमय बनाने के लिए थोड़ा सा काला तिल लेकर शनिवार के दिन पीपल के पेड़ के पास चढ़ाने चाहिए. उसके बाद पीपल की जड़ में पानी भी अर्पित करें.


-  पुष्प नक्षत्र के दौरान शनिवार के दिन एक लोटा जल लें. उसमें थोड़ी सी चीनी डाल दें. इस जल को पीपल के पेड़ की जड़ में अर्पित करें. साथ ही ‘ऊँ ऐं ह्रीं श्रीं शनैश्चराय नमः’ मंत्र का जाप करें. इससे घर में सुख-समृद्धि आएगी.


अपनी फ्री कुंडली पाने के लिए यहां क्लिक करें
 
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)