Vastu Tips: मनी प्लांट के साथ लगा लें ये छोटा पौधा, दिन दोगुनी रात चौगुनी होगी बरकत
Vastu Dosh ke Upay in Hindi: माना जाता है कि अगर आप मनी प्लांट के साथ स्पाइडर प्लांट लगाते हैं तो घर में शुभता और सकारात्मकता बनी रहती हैं. वहीं फेंगशुई में भी स्पाइडर प्लांट लगाना घर में भाग्यशाली बताया गया है.
Benefits of Spider Plant in Hindi: अक्सर आपने देखा होगा कि लोग सुख-समृद्धि की कामना करते हुए घर में मनी प्लांट (Money Plant) का पौधा लगाते हैं, लेकिन वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) में मनी प्लांट के साथ स्पाइडर प्लांट (Spider Plant) लगाने का महत्व बताया गया है. माना जाता है कि अगर आप मनी प्लांट के साथ स्पाइडर प्लांट लगाते हैं तो घर में शुभता और सकारात्मकता बनी रहती हैं. वहीं फेंगशुई (Fengshui) में भी स्पाइडर प्लांट लगाना घर में भाग्यशाली (Good luck) बताया गया है. तो चलिए जानते हैं कि घर में मनी प्लांट के साथ स्पाइडर प्लांट कैसे रखा जा सकता है और इसके कौन-से फायदे मिल सकते हैं...
स्पाइडर प्लांट लगाने के फायदे (Benefits of Spider Plant)-
- वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra Upay) के अनुसार, मनी प्लांट के साथ स्पाइडर प्लांट को उत्तर, उत्तर-पूर्व या उत्तर-पश्चिम दिशा में लगाना बहुत शुभ माना जाता है. ऐसा करने से घर की नकारात्मकता और वास्तु दोष दूर होती है. ध्यान रखें कि इस पौधे को दक्षिण और पश्चिम दिशा में ना लगाएं और ना ही इसको सूखने दें अन्यथा बुरा फल मिलता है.
- घर के अंदर अगर आप इस पौधे को लगाना चाहते हैं तो आप घर के लिविंग रूम, रसोई घर, बालकनी या स्टडी रूम में लगा सकते हैं. ऐसा करने से यह घर के बुरे प्रभावों को दूर करता है.
- स्पाइडर प्लांट घर की बुरी हवा को साफ करता है. यह घर की नकारात्मकता को दूर करता है. साथ ही घर के सदस्यों को बीमारियों से दूर रखता है.
- नौकरी व व्यापार में उन्नति के लिए आप स्पाइडर प्लांट को अपने कार्यस्थल पर मनी प्लांट के साथ रख सकते हैं, ऐसा करने से आसपास अच्छा माहौल रहता है और काम में भी अच्छी तरक्की होती है
अपनी फ्री कुंडली पाने के लिए यहां क्लिक करें
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)