Trending Photos
OnePlus आज भारत में अपनी फ्लैगशिप सीरीज़ लॉन्च करने जा रही है. OnePlus 13 और OnePlus 13R के साथ, कंपनी आज देश में OnePlus Buds Pro 3 भी लॉन्च करेगी. फ्लैगशिप मॉडल, OnePlus 13 में स्नैपड्रैगन 8 एलीट SoC होगा, जबकि OnePlus 13R में स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिप होगी. 13R फ्लैगशिप का एक toned-down वर्जन है. लेकिन इससे पहले कि हम इन फोन के बारे में विस्तार से जानें, आइए देखें कि इस लॉन्च इवेंट को लाइव कैसे देखा जा सकता है.
OnePlus 13, 13R launch: How to watch livestream
OnePlus 13 और OnePlus 13R आज भारत में लॉन्च होने जा रहे हैं। यह इवेंट रात 9 बजे होगा. आप कंपनी के आधिकारिक YouTube चैनल पर जाकर इस लॉन्च इवेंट को लाइव देख सकते हैं. इसके अलावा, आप कंपनी के सोशल मीडिया हैंडल्स पर भी अपडेट्स देख सकते हैं.
OnePlus 13 से क्या हैं उम्मीदें?
OnePlus 13 का बहुत से लोगों को बेसब्री से इंतज़ार है. इसका मुकाबला iQOO 13 और Realme GT7 Pro से होगा. इस फोन में स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट लगा है, जो क्वालकॉम का सबसे नया और सबसे तेज प्रोसेसर है. OnePlus 13 के डिजाइन में भी कई बदलाव किए गए हैं. इसमें अब फ्लैट साइड्स और फ्लैट डिस्प्ले है, जबकि पिछले मॉडल OnePlus 12 में कर्व्ड डिस्प्ले था. इसके पिछले हिस्से में तीन कैमरों के लिए गोल शेप का मॉड्यूल है. यह फोन पहले वाले मॉडल से पतला और हल्का है, जबकि इसमें 6,000mAh की बड़ी बैटरी लगी है. यह फोन ब्लैक इक्लिप्स, आर्कटिक डॉन और मिडनाइट ओशन (लेदर) रंगों में मिलेगा और इसमें IP68 और IP69 रेटिंग है.
इस फोन में 6.82 इंच की बड़ी स्क्रीन है, जिसका रेज़ोल्यूशन QHD+ है और रिफ्रेश रेट 120Hz है. इसकी ब्राइटनेस बहुत अच्छी है, 1600 निट्स की स्टैंडर्ड ब्राइटनेस और 4,500 निट्स की पीक ब्राइटनेस है. इस फोन में स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट लगा है, जो OnePlus के मुताबिक स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 से 45 प्रतिशत तक ज्यादा तेज है. इसमें OxygenOS 15 ऑपरेटिंग सिस्टम है, जिसमें Google जेमिनी AI के फीचर्स भी दिए गए हैं.
OnePlus 13 Camera
OnePlus 13 में तीन कैमरे हैं, जिन्हें Hasselblad के साथ मिलकर बनाया गया है. इसमें 50 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा, 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा और 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा है. यह फोन 4K वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है और इसमें एडवांस्ड नाइट मोड भी है. इसके फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा है, जिसमें एआई के फीचर्स हैं. OnePlus के अनुसार, इस फोन की बैटरी दो दिन तक चल सकती है, क्योंकि इसमें 6,000mAh की बड़ी बैटरी लगी है.
OnePlus 13 expected Price
माना जा रहा है कि भारत में OnePlus 13 की कीमत 67,000 रुपये से 70,000 रुपये के बीच होगी. इस फोन के दो वेरिएंट्स हो सकते हैं: 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाला और 16GB रैम और 512GB स्टोरेज वाला. OnePlus 12 की शुरुआती कीमत 64,999 रुपये थी, इसलिए OnePlus 13 की कीमत थोड़ी ज्यादा हो सकती है. OnePlus 13 को दुनिया भर में अन्य कॉन्फ़िगरेशन में भी लॉन्च किया जा सकता है.