Vastu Tips for Wall Clock in Hindi: घरों में घड़ी का होना आम बात है. वैसे तो इसका इस्तेमाल समय देखने के लिए किया जाता है, लेकिन आजकल बहुत से आकार और रंग-बिरंगे फैशनेबल दीवार घड़ी आ चुके हैं. ये देखने में जितने सुंदर लगते हैं, उतना ही घर की सुंदरता में चार चांद लगा देते हैं. लोग इन घड़ियों से आकर्षित होकर घर लाकर लगा तो देते हैं, लेकिन इस दौरान वास्तु का ध्यान नहीं रखते हैं. इस वजह से कई बार घर में आर्थिक तंगी और विभिन्न तरह की समस्याएं उत्पन्न होने लगती हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शुभ दिशा


वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में घड़ी को पूर्व दिशा में लगाना शुभ माना गया है. इससे घर में खुशहाली आती है. वहीं, पेंडुलम वाली घड़ी दिखने में बहुत अच्छी लगती है, इसलिए लोग इन घड़ियों को घर में लगाना पसंद करते हैं, लेकिन वास्तु के हिसाब से पेंडुलम वाली घड़ियों को घर में लगाना शुभ नहीं माना जाता है. इससे घर की खुशियों में बुरी नजर लग जाती है.


अशुभ दिशा


घड़ी को घर में दक्षिण दिशा की तरफ भूलकर भी नहीं लगाना चाहिए. ऐसा करने से वास्तु दोष उत्पन्न हो सकता है और आर्थिक तंगी की आशंका बढ़ जाती है. वहीं, दक्षिण दिशा की तरफ घड़ी लगाने से सेहत पर भी बुरा असर पड़ता है. वास्तु शास्त्र के हिसाब से घर में कभी भी नारंगी और हरे रंग की घड़ी नहीं लगानी चाहिए. इन रंगों की घड़ियां निगेटिव एनर्जी को बुलावा देती हैं.


स्थान


घड़ी को कभी भी घर के मुख्य द्वार या दरवाजे पर नहीं लगाना चाहिए. ऐसा करने से घर में निगेटिव एनर्जी का संचार होने लगता है और सदस्यों पर बुरा असर पड़ने लगता है.


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)