Budhwar Puja Upay: बुधवार के दिन ये उपाय करने से मिलेगा गजानन का आशीर्वाद, विघ्नहर्ता करेंगे इच्छा पूरी
Ganesh Ji Puja: मान्यताओं के मुताबिक, भगवान श्रीगणेश की तरह ही ज्योतिष में बुध ग्रह को भी बुद्धि का ग्रह माना गया है. ऐसे में आपको बुधवार के दिन ये उपाय करना चाहिए.
Budhwar Puja Tips: बुधवार का दिन भगवान गणेश को समर्पित है. कई लोग गजानन जी को खुश करने के लिए इस दिन विशेष पूजा करते हैं तो कई लोग उपवास करते हैं. अगर आप ये उपाय करते हैं तो भी आपको भगवान गणेश जी से जुड़ी कुछ बातों का विशेष ख्याल रखना चाहिए. बुधवार के दिन भगवान गणेश जी की भक्ति करने से कार्यों में सफलता मिलती है. ऐसे में अगर आप इस दिन विधिपूर्वक गजानन जी की पूजा करेंगे तो आपके काम निश्चित ही पूरे होंगे. गणपति जी को उनकी प्रिय चीजें जैसे मोदक या लड्डू का भोग चढ़ाया जाता है, इसके अलावा भी ऐसी कई चीजें होती हैं. जिसके बारे में आपको जानना चाहिए.
यहां लगाएं गणेशजी की प्रतिमा
बुधवार के दिन घर में सफेद रंग के गणेश जी की स्थापना करें, ऐसा करने से सभी प्रकार की तंत्र शक्ति का नाश होता है. इसके अलावा किसी पर ऊपरी हवा का असर भी नहीं होता. अगर आप धन की समस्या से परेशान हैं तो आपको बुधवार के दिन भगवान गणेश को घी और गुड़ का भोग चढ़ाना चाहिए और इस भोग को कुछ समय बाद गाय को खिला दें. इस उपाय को करने से आपकी धन संबंधी समस्या खत्म हो जाएगी.
मनोकामना पूरी करने के लिए ये मंत्र
हिंदू धर्म में सबसे पहले भगवान गणेश जी की पूजा होती है. उनकी उपासना भी बहुत ही आसान होती है और वे अपने भक्तों पर जल्द ही प्रसन्न हो जाते हैं. इसी तरह शास्त्रों में अलग अलग मनोकामनाओं के लिए कई सिद्ध मन्त्र बताए गए हैं. अगर ये जाप पूर्ण श्रद्धा और विश्वास के साथ करें तो भगवान गणेश की कृपा आप पर बरसती है.
सुपारी चढ़ाना न भूलें
सुपारी को गणेश जी का प्रतीक माना जाता है. इसलिए गणपति बप्पा की पूजा करते समय हमेशा सुपारी को शामिल करें. ऐसा कहा भी जाता है कि गणेश जी को सुपारी चढ़ाने से बरकत होती है और परिवार में खुशहाली बनी रहती है.
इस दिन बप्पा को साबूत नारियल चढ़ाना शुभ माना जाता है. ये उपाय करने से परिवार में धन की कमी नहीं होती है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi, अब किसी और की जरूरत नहीं