पति ने पत्नी को ग्वालियर में मारा, मुरैना में जलाया, चंबल में बहाया, खुद रिपोर्ट भी दर्ज करा दी
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2586153

पति ने पत्नी को ग्वालियर में मारा, मुरैना में जलाया, चंबल में बहाया, खुद रिपोर्ट भी दर्ज करा दी

MP Crime News: ग्वालियर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां पति ने पहले अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या की. फिर मुरैना में ले जाकर लाश जलाई. इसके बाद चंबल नदी में अस्थियों को फेंक दिया. इसके बाद खुद आकर रिपोर्ट भी दर्ज करवा दी. 

 

पति ने पत्नी को ग्वालियर में मारा, मुरैना में जलाया, चंबल में बहाया, खुद रिपोर्ट भी दर्ज करा दी

Gwalior Crime News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर से दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है. जहां पति ने पत्नी की हत्या कर उसके शव को घर से 50 किलोमीटर दूर जलाकर अस्थियां चंबल में बहा दी और वापस लौट कर पत्नी गुमशुदा होने की शिकायत पुलिस को कर दी. लेकिन रिश्तेदारों को संदेह होने पर उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस से की. फिलहाल पुलिस ने पति और ससुर को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.

जानिए पूरा मामला

दरअसल, ग्वालियर के थाटीपुर थाना क्षेत्र के न्यू सुरेश नगर कॉलोनी सरकारी मल्टी में रहने वाले दीनू टैगोर की शादी चंचल से एक साल पहले हुई. शादी के बाद से दोनों में झगड़े हुआ करते थे. 31 दिसंबर को किसी बात को लेकर दोंनो में झगड़ा हो गया था. झगड़ा इतना बढ़ गया कि दीनू ने अपनी पत्नी चंचल का गला घोटकर मौत की घाट उतार दिया. 

यही नहीं पत्नी की हत्या के बाद अपने अपराध को छिपाने के लिए उसने अपने पिता के साथ मिलकर षड़यंत्र रचा. उसने पहले एक एंबुलेंस बुलाई. फिर पत्नी के बीमार होने की कहानी बताते हुए रोता हुआ बाहर निकला. पत्नी को एंबुलेंस में रख कर अस्पताल ले जाने की कहकर निकल गया. जबकि वह पत्नी की हत्या पहले ही कर चुका था. यहां से वह सीधे 50 किलोमीटर दूर अपने पैतृक गांव जिला मुरैना के कैमाराकलां पहुंचा. यहां किसी भी रिश्तेदार को ना बताते हुए पत्नी के शव को जला दिया. अगले दिन अस्थियों और राख को चंबल नदी में फेंककर ग्वालियर लौट आया.

खुद दर्ज कराई 

ग्वालियर पहुंच कर थाटीपुर थाने पुलिस के पास पहुंचा. यहां पत्नी की गुमशुदगी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई. वहीं, गुमशुदा होने की जानकारी उसने चंचल के मायके वालों को भी दी. चंचल के मायके वाले घर आए. इस संबंध में बात की तो दीनू कुछ अटपटे जवाब दे रहा था. जिस पर उन्हें संदेह हो गया. जिसके बाद मायके वालों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने पति को राउंड अप कर उससे पूछताछ की तो उसने हत्या करना कबूल कर लिया. फिलहाल इस मामले में पुलिस ने पति दीनू और ससुर जरदान सिंह को हिरासत में लेकर एंबुलेंस को जप्त कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

रिपोर्ट- करतार सिंह राजपूत, ग्वालियर

ये भी पढ़ें- Madhya Pradesh: यूका का जहरीला कचरा पीथमपुर में जलाने पर भड़का प्रदर्शन, 2 लोगों ने खुद को लगाई आग

Trending news