New Bhojpuri Chhath Geet 2023: छठ का त्योहार जैसे-जैसे पास आ रहा है, वैसे-वैसे भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में हर दिन नया गीत रिलीज किया जा रहा है. हाल ही में अंकुश राजा और शिवानी सिंह का नया गीत अईहा ससुरारे जीजू दुलारे रिलीज हुआ है. नया भोजपुरी छठ गीत सोशल मीडिया पर रिलीज होते ही वायरल होने लगा है. और त्योहारों के मौसम में चार चांद लगा रहा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नया भोजपुरी छठ गीत वायरल


भोजपुरी स्टार अंकुश राजा (Ankush Raja) के नए गीत में छठ की खूबसूरत झलक देखने को मिलती है. अईहा ससुरारे जीजू दुलारे वीडियो सॉन्ग की शुरुआत में भोजपुरी बाला हल्के हरे रंग का सूट पहने सड़क पर नंगे पैर चलती दिखाई दे रही हैं. तो वहीं उनके पीछे-पीछे कई महिलाएं पीले कपड़े पहन छठ पूजा के रंग में रंगी दिख रही हैं. सीन बदलता है और अंकुश राजा (Ankush Raja Bhojpuri Songs) दिखाई देते हैं और वह कहते हैं- छह दिन की छुट्टी बोला कहां आई...अरे साली जी बोला कहां... फिर शिवानी सिंह की आवाज में गीत शुरू होता है- अईहा ससुरारे जीजू दुलारे....'  



अंकुश राजा और शिवानी सिंह ने काटा गदर


अईहा ससुरारे जीजू दुलारे' भोजपुरी गीत छठ के मौके पर सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है. इस गीत को आवाज अंकुश राजा और शिवानी सिंह ने दी है. गीत में अंकुश के साथ आस्था सिंह (Aastha Singh) नजर आ रही हैं. अईहा ससुरारे जीजू दुलारे के बोल अखिलेश कश्यप ने लिखे हैं.गीतका कंपोजिशन सर्गम अकाश ने किया है. भोजपुरी छठ गीत अईहा ससुरारे जीजू दुलारे के म्यूजिक डायरेक्टर श्याम सुंदर हैं और वीडियो डायरेक्शन की जिम्मेदारी रवि पंडित ने निभाई है. नया भोजपुरी गीत अन्नपूर्णा फिल्म्स यूट्यूब चैनल पर दो दिन पहले रिलीज किया गया है. खबर लिखे जाने तक इस गाने को 3 लाख 20 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.