Bhojpuri Singer: हाल ही में एक जानी-मानी भोजपुरी लोक सिंगर को मंच पर 'रघुपति राघव' भजन गाने से रोक दिया गया और साथ ही उसने माफी मांगने के लिए भी कहा गया, जिसके बाद सिंगर ने सख्त कार्रवाई की मांग की. लेकिन ये पूरा मामला आखिर है क्या? चलिए जानते हैं.
Trending Photos
Bhojpuri Singer Devi Sang Raghupati Raghav: भोजपुरी लोक गायिका देवी को हाल ही में बिहार में आयोजित एक कार्यक्रम में 'रघुपति राघव' भजन गाने से कथित रूप से रोका गया. ये कार्यक्रम पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के बर्थ सेंटेनरी पर आयोजित किया गया था और इसमें कई बीजेपी नेता शामिल हुए. लेकिन कार्यक्रम के दौरान देवी का प्रदर्शन बीच में रोक दिया गया. बताया जा रहा है कि जब भजन में ‘ईश्वर अल्लाह तेरो नाम’ की पंक्ति आई, जिसको लेकर ये पूरा विवाद हुआ.
दरअसल, इस कार्यक्रम के दौरान सिंगर देवी ने मंच पर महात्मा गांधी का गीत रघुपति राघव राजा राम, ईश्वर अल्लाह तेरे नाम' जैसे ही गाया तो इसको लेकर वहां मौजूद कुछ लोगों ने अपनी आपत्ति जाहिकर करते हुए हंगामा शुरू कर दिया, जिसके बाद उनको ये गीत गाने से रोक दिया गया और माफी मांगने के लिए भी कहा गया. अब इस पूरी घटना को लेकर सिंगर ने अपनी नारजागी जाहिर करते हुए हंगामा करने वाले लोगों के खिलाफ संख्त कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने हाल ही में इस बारे में बात की.
#WATCH | Bhojpuri folk singer Devi was allegedly forced to stop singing Mahatma Gandhi’s bhajan, 'Raghupati Raghava Raja Ram' at an event organised by the BJP to commemorate the 100th birth anniversary of former prime minister Atal Bihari Vajpayee in Patna on December 25.
In… pic.twitter.com/DQDrcEJ9dt
— ANI (@ANI) December 28, 2024
मैं हैरान हूं, महात्मा गांधी का पसंदीदा भजन - देवी
घटना के बारे में बात करते हुए देवी ने एएनआई को बताया, 'मैं हैरान हूं. मैं महात्मा गांधी का पसंदीदा भजन गा रही थी. मंच पर बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा और अश्विनी चौबे समेत बड़े बीजेपी नेता मौजूद थे. लेकिन ‘हिंदू पुत्र संगठन’ के कुछ लोग हंगामा करने लगे. मंच पर मौजूद नेता स्थिति संभाल नहीं पाए और उन्होंने मुझसे माफी मांगने को कहा ताकि माहौल खराब न हो'. देवी वे दावा किया कि उन्हें घटना के बाद धमकियां मिल रही हैं और उन्होंने अधिकारियों से इस मामले को सख्ती से देखने की मांग की. उन्होंने कहा, 'मैंने माफी मांगी, क्योंकि मैं वहां का माहौल खराब नहीं करना चाहती थी'.
सिंगर ने की सख्त कार्रवाई की मांग
उन्होंने आगे बात करते हुए कहा, 'मुझे वहीं अटल विशिष्ट सम्मान भी मिला था. लेकिन अब मुझे लगता है कि उन लोगों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए, जिन्होंने ये हंगामा किया. ये महिलाओं का अपमान है. ऐसा अटल बिहारी वाजपेयी जैसे नेता की जयंती पर होना बहुत शर्मनाक है'. देवी ने आगे कहा, 'ये घटना बेहद दुखद है. मैं उन सभी लोगों का धन्यवाद करती हूं जिन्होंने मेरा समर्थन किया'. इसके साथ ही उन्होंने कहा, 'इस तरह के छोटे विचार और महिलाओं के लिए अपमानजनक व्यवहार अटल जी के आदर्शों के खिलाफ हैं. मैं उम्मीद करती हूं कि पार्टी ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई करेगी'.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.