Bold Looks: जब बोल्ड कपड़े पहनकर अक्षरा सिंह ने लगाई `आग`, देखकर फैंस हुए बेताब!
Bhojpuri हसीना अक्षरा सिंह के वीडियो और फोटोज मिनटों में वायरल हो जाते हैं. ऐसे में आज हम आपको हमेशा इंडियन अटायर में नजर आने वाली अक्षरा का ऐसा लुक दिखाएंगे कि आप शॉक्ड हो जाएंगे.
Akshara Singh Bold Looks: भोजपुरी हसीना अक्षरा सिंह (Akshara Singh) जब भी कैमरे पर आती है तो ऐसी आग लगाती है कि वो बुझाए नहीं बुझती है.फोटोज हो या फिर वीडियोज एक्ट्रेस की हर एक चीज मिनटों में वायरल जाती है. लेकिन आज हम आपको ज्यादातर इंडियन अटायर में नजर आने वाली अक्षरा सिंह की ऐसी फोटोज दिखाएंगे जिसमें वो वेस्टर्न ड्रेस में बोल्ड और एक्सपोजिंग लुक में नजर आईं.
कहर है जालीदार लुक
अक्षरा सिंह (Akshara Singh) ने कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर टाइट्स के साथ ब्रालेट पहने नजर आ रही हैं. ये ब्रालेट काफी एक्सपोजिंग है. जिसमें वो डीपनेक फ्लॉन्ट करते हुए नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस ने इस ड्रेस के ऊपर जालीदार ड्रेस पहन रखी है.
कहर है ये लुक
अक्षरा सिंह (Akshara Singh) की ये फोटो देखिए. इसमें एक्ट्रेस लाइट ग्रीन कलर की गाउन पहनी हुई है. ये गाउन हाई थाई स्लिट है जिसे पहनकर एक्ट्रेस कयामत लग रही हैं.
हद से ज्यादा छोटी है स्कर्ट
इस फोटो को देखिए. इसमें अक्षरा सिंह व्हाइट क्रॉप टॉप के साथ मिनी स्कर्ट और उसके ऊपर डेनिम की जैकेट पहनी हुई है.इसके साथ ही पैरों पर तार को लपेटा हुआ है.
शर्ट के खोले बटन
अक्षरा सिंह की अब इस फोटो को देखिए. इसमें एक्ट्रेस ग्रीन कलर की शर्ट पहनी हुई है और उसके अंदर ऑरेंज कलर की स्पैगिटी पहनी है. इस स्पैगिटी को पहनकर अक्षरा सिंह शर्ट के बटन खोलकर किलर पोज देती हुई नजर आईं.
बाथरोब में कराया फोटोशूट
अब जरा अक्षरा सिंह की इस फोटो को देखिए. इसमें एक्ट्रेस बाथरोब पहनकर कैमरे के सामने किलर लुक्स से लोगों की नींद उड़ाते दिखीं. एक्ट्रेस की ये फोटो उस वक्त काफी ज्यादा वायरल हुई थी. आपको बता दें, अक्षरा सिंह भोजपुरी इंडस्ट्री की टॉप की एक्ट्रेस है. इनकी फिल्में छा जाती हैं और गानों में जमकर व्यूज आते हैं.