Pradeep Pandey Sajan Re Jooth Mat Bolo: भोजपुरी सुपरस्टार प्रदीप पांडे (Pradeep Pandey) की 'सजन रे झूठ मत बोलो' का ट्रेलर ऑनलाइन रिलीज कर दिया गया है. प्रदीप पांडे चिंटू की फिल्म का ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया है. नई फिल्म के ट्रेलर में प्रदीप पांडे (Pradeep Pandey New Film) रोमांस के साथ-साथ कॉमेडी की खिचड़ी पकाते नजर आ रहे हैं. सजन रे झूठ मत बोलो में प्रदीप पांडे और भोजपुरी हसीना हर्षिका पूनाचा की कैमेस्ट्री को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रोमांटिक-कॉमेडी है प्रदीप पांडे की फिल्म!


भोजपुरी सुपरस्टार प्रदीप पांडे चिंटू (Pradeep Pandey Movies) नई फिल्म सजन रे झूठ मत बोलो में रोमांस के साथ-साथ कॉमेडी का तड़का लगाते हुए नजर आ रहे हैं. सजन रे झूठ मत बोलो के ट्रेलर में प्रदीप पांडे जमकर झूठ बोलते नजर आ रहे हैं. वह झूठ का ऐसा चक्कर चलाते हैं कि अपनी शादी का नाटक रच बैठते हैं. नाटक की शादी के साथ-साथ एक लड़की से प्यार और खूब सारे ड्रामे से भरपूर है प्रदीप पांडे की नई भोजपुरी फिल्म सजन रे झूठ मत बोलो का ट्रेलर. बता दें, सजन रे झूठ मत बोलो (Sajan Re Jhooth Mat Bolo Trailer) फिल्म जियो सिनेमा पर 1 जुलाई से स्ट्रीम होगी. 



प्रदीप पांडे का वर्कफ्रंट


भोजपुरी सुपरस्टार प्रदीप पांडे चिंटू (Pradeep Pandey Bhojpuri films) की फिल्मों पर नजर डालें तो एक्टर सजन रे झूठ मत बोलो से पहले खिलाड़ी, विवाह, रंगीला, जान तेरी गली में, ससुराल, दुल्हन चाही पाकिस्तान से, मेहंदी लगा के रखना, मोहब्बत जैसी कई फिल्मों में अपनी अदाकारी का जलवा दिखा चुके हैं. मालूम हो कि सजन रे झूठ मत बोलो से पहले प्रदीप पांडे की खिलाड़ी, माई प्राइड ऑफ भोजपुरी, बेवफा सनम जैसी फिल्में ओटीटी पर रिलीज हुई हैं. अब सजन रे झूठ मत बोलो का ट्रेलर भी इंटरनेट पर फैंस के बीच खूब पसंद किया जा रहा है.