बत्तख के बच्चे को बिल्ली ने की हजार से भी ज्यादा किस, लोग बोले- ऐसे ही मिल जुलकर रहो!
आज कल जितनी तेजी से इंसानो की वीडियो वायरल नहीं होती उतनी तेजी से जानवर की वीडियो वायरल हो रही है. इस वीडियो में बिल्ली ने बत्तख के बच्चे को हज़ारो से ज्यादा किस देते नजर आ रहा है. वीडियो देख लोग बोले- ऐसे ही मिल जुलकर रहो..