बिना मोबाइल के एक साथ बैठकर खा सके खाना इसके लिए मम्मी ने निकाली निंजा तकनीक, लोग हुए काफी इंस्पायर
आज कल के लाइफस्टाइल इस तरह की होती जा रही है. जिसमे कोई होश नहीं होता हैं. हर वक़्त मोबाइल के साथ ही निकलता हैं. खाना खाने टाइम भी मोबाइल फ़ोन हमरे हाथ में न हो तो हम खाना नहीं खा सकते, इसी को देखते हुए एक मां ने बिना मोबाइल के एकसाथ बैठकर खा सके खाना इसके लिए निकाला जिसको देख कर लोग काफी इंस्पायर हुए...