गार्डन बन के आईं Kriti Sanon, ट्रोल्स ने बोला- उर्फी से भी बकवास ड्रेसिंग स्टाइल है!
कृति सेनन (Kriti Sanon) आज इंडस्ट्री की बेस्ट एक्ट्रेस में से एक है.इस वीडियो में वो अवार्ड शो में पूरी गार्डन बनकर नजर आईं है. इस लुक में वो काफी हॉट और सेक्सी लग रही है. ड्रेसिंग स्टाइल को देखते हुए लोगों ने कहां उर्फी से भी बकवास है..