Vijay Mallya and Nirav Modi Property: बैंकों से कर्ज लेकर देश से भागने वाले विजय माल्या और नीरव मोदी जैसे कारोबारियों पर सरकार की सख्ती लगातार जारी है. अब तक सरकार ने भगोड़े कारोबारी विजय माल्या (Vijay Mallya), नीरव मोदी (Nirav Modi) और मेहुल चोकसी (Mehul Choksi) की संपत्तियों को बेचकर हजारों करोड़ रुपये की वसूली है. इसकी जानकारी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने मंगलवार को लोकसभा में दी. उन्होंने बताया कि बैंकों ने विजय माल्या, नीरव मोदी और मेहुल चोकसी जैसे भगोड़े कारोबारियों की संपत्ति बेचकर 22,280 करोड़ रुपये रिकवर कर लिए हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

माल्या की संपत्ति बिक्री से बैंकों को मिले 14,000 करोड़ रुपये


वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने मंगलवार को बताया कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पीड़ितों या सही दावेदारों को 22,280 करोड़ रुपये की संपत्तियां वापस कर दी हैं और आर्थिक अपराधियों के खिलाफ लड़ाई निरंतर जारी रहेगी. निर्मला सीतारमण ने साल 2024-25 के लिए अनुदानों की अनुपूरक मांगों के पहले बैच पर लोकसभा में चर्चा का जवाब देते हुए कहा कि भगोड़े विजय माल्या (Vijay Malya) की 14,131.6 करोड़ रुपये की संपत्ति सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को वापस कर दी गई है.


नीरव मोदी और मेहुल चोकसी की संपत्तियों से मिले कितने पैसे?


निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने लोकसभा में बताया कि नीरव मोदी (Nirav Modi) मामले में 1,052.58 करोड़ रुपये की संपत्ति सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों और निजी बैंकों को वापस कर दी गई है. वित्त मंत्री के जवाब के अनुसार, मेहुल चोकसी (Mehul Choksi) मामले में 2,565.90 करोड़ रुपये की संपत्तियां जब्त की गई हैं और उन्हें नीलाम किया जाएगा. उन्होंने कहा कि नेशनल स्पॉट एक्सचेंज लिमिटेड (NSEL) मामले में, धोखाधड़ी के शिकार वास्तविक निवेशकों को 17.47 करोड़ रुपये की संपत्तियां वापस कर दी गईं.


किसी को नहीं छोड़ा, उनके पीछे पड़े हैं: वित्त मंत्री


वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने कहा, 'पीएमएलए के मामले में, ईडी ने प्रमुख मामलों में कम से कम 22,280 करोड़ रुपये की संपत्तियां सफलतापूर्वक वापस हासिल की हैं... हमने किसी को नहीं छोड़ा है, भले ही वे देश छोड़कर भाग गए हों, हम उनके पीछे पड़े हैं. ईडी ने यह पैसा इकट्ठा किया है और बैंकों को वापस दे दिया है.' सीतारमण ने कहा, 'इसलिए यह जानना महत्वपूर्ण है कि हमने आर्थिक अपराध करने वाले किसी भी व्यक्ति को नहीं छोड़ा है. हम उनके पीछे पड़े हैं. हम यह सुनिश्चित करेंगे कि जो पैसा बैंकों में वापस जाना है, वह वापस आ जाए.'


विदेशी संपत्तियों के बारे में वित्त मंत्री ने दी ये जानकारी


विदेशों में जमा काले धन के संबंध में कुछ सांसदों के सवालों पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने कहा कि साल 2015 का काला धन अधिनियम वास्तव में बहुत से करदाताओं पर निवारक प्रभाव डाल रहा है और वे अपनी विदेशी संपत्ति का खुलासा करने के लिए स्वयं आगे आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि विदेशी संपत्ति का खुलासा करने वाले करदाताओं की संख्या 2021-22 में 60,467 से बढ़कर 2024-25 में दो लाख हो गई है.
(इनपुट- न्यूज़ एजेंसी भाषा)