नई दिल्ली: 7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों को 1 जुलाई से महंगाई भत्ता (DA) और पेंशनर्स के लिए महंगाई राहत (DR) 28 परसेंट मिलना शुरू हो गया है. गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने महंगाई भत्ता को 17 परसेंट से बढ़ाकर 28 परसेंट किया है. इसी बीच अब केंद्रीय कर्मचारियों के लिए एक और अच्छी खबर है. दरअसल, त्योहारी सीजन में 3 परसेंट महंगाई भत्ता और बढ़ सकती है. और अगर ऐसा हुआ तो कुल महंगाई भत्ता 31 परसेंट हो जाएगा. यानी कर्मचारियों के ऊपर धन की वर्षा होने वाली है. 


3% और बढ़ेगा महंगाई भत्ता


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कर्मचारी यूनियन को की मांग है कि सरकार को जल्द ही 3 परसेंट मंहगाई भत्ता बढ़ाने का ऐलान करना चाहिए, ताकि कर्मचारियों को महंगाई से थोड़ी राहत मिल सके. AICPI इंडेक्स के आंकड़े आ चुके हैं. इंडेक्स 121.7 पर पहुंच गया है. ऐसे में जून 2021 के लिए महंगाई भत्ते में 3 परसेंट का इजाफा होना तय है. जून 2021 के इंडेक्‍स में 1.1 अंक की बढ़ोतरी हुई है, जिससे यह 121.7 पर पहुंचा है.


ये भी पढ़ें- गाड़ी के नंबर की तरह अब आप पसंदीदा आधार नंबर भी चुन सकेंगे? UIDAI ने दी जानकारी


31% हो जाएगा महंगाई भत्ता


इस हिसाब से महंगाई भत्ता 31.18 परसेंट होगा, लेकिन, DA का कैलकुलेशन राउंड फिगर में होता है. ऐसे में DA 31 परसेंट हो जाएगा. अनुमान लगाया जा रहा है कि जून 2021 के महंगाई भत्ता (DA) का ऐलान सितंबर मध्य तक हो सकता है. वहीं, इसका भुगतान भी सितंबर की सैलरी के साथ हो सकता है.


अब कितनी बढ़ जाएगी सैलरी 


अब अगर जून में 3 परसेंट महंगाई भत्ता बढ़ता है तो कुल DA 31 परसेंट हो जाएगा. 7th Pay Commission मैट्रिक्स के मुताबिक, केंद्रीय कर्मचारियों के लेवल-1 की सैलरी रेंज 18,000 रुपये से लेकर 56900 रुपये तक है. अब 18,000 रुपये की बेसिक सैलरी पर 28 परसेंट के हिसाब से मंथली महंगाई भत्ता 5040 रुपये होता है, 31 परसेंट पर ये बढ़कर 5580 रुपये हो जाएगा. इस हिसाब से सालाना सैलरी में इजाफा 6480 रुपये होगा.


ये भी पढ़ें- इस मोबाइल ऐप के जरिए करें पीएम किसान में रजिस्ट्रेशन, फटाफट पाएं 6000 रुपये और कई बड़े फायदे


कितनी बढ़ेगी सैलरी?


1. कर्मचारी की बेसिक सैलरी                     18,000 रुपये
2. नया महंगाई भत्ता (31%)                       5580 रुपये/महीने
3. अबतक महंगाई भत्ता (28%)                  5040 रुपये/महीने
4. कितना महंगाई भत्ता बढ़ा                       5580-5040 = 540 रुपये/महीने
5. सालाना सैलरी में इजाफा                       540X12= 6480 रुपये


अधिकतम बेसिक सैलरी पर कैलकुलेशन


अब यही कैलकुलेशन लेवल-1 की अधिकतम बेसिक सैलरी 56900 रुपये पर देखते हैं. 


31% DA पर कैलकुलेशन
1. कर्मचारी की बेसिक सैलरी                    56900 रुपये
2. नया महंगाई भत्ता (31%)                      17639 रुपये/महीने
3. अबतक महंगाई भत्ता (28%)                 15932 रुपये/महीने
4. कितना महंगाई भत्ता बढ़ा                      17639-15932 = 1707 रुपये/महीने
5. सालाना सैलरी में इजाफा                       1707X12=  20484 रुपये


यानी सालाना सैलरी में इजाफा 20484 रुपये होगा. हालांकि इसमें HRA नहीं शामिल है. फाइनल सैलरी HRA को जोड़ने के बाद ही बनेगी. 


बिजनेस से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 


LIVE TV