Madhya Pradesh DA Hike: लोकसभा चुनाव से पहले तोहफे की बरसात हो रही है. केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4 फीसदी की बढ़ोतरी की, जिसके बाद एक-एक कर सभी राज्य अपने राज्य के सरकारी कर्मचारियों को सैलरी बढ़ोतरी का तोहफा दे रहे हैं. उत्तर प्रदेश,  उत्तराखंड, झारखंड,  अरुणाचल प्रदेश के बाद अब मध्य प्रदेश सरकार ने भी अपने कर्मचारियों को तोहफा दिया है.  
 
मध्य प्रदेश सरकार ने अपने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का तोहफा दिया है.  मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार ने अधिकारियों और कर्मचारियों के वर्तमान महंगाई भत्ते को 42 फीसदी से बढ़ाकर 46% करने का फैसला किया है. ये 7वें वेतमान के अंतर्गत 1 जुलाई 2023 से इसको लागू किया जाएगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लोकसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू होने से पहले सरकार ने अपने प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को तोहफा देते हुए महंगाई भत्ते में चार फीसदी बढ़ोतरी करने का ऐलान किया है. सरकार के इस फैसले का लाभ प्रदेश के साढ़े सात लाख कर्मचारियों को मिलेगा. बता दें कि लंबे वक्त से कर्मचारी महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की मांग कर रहे थे. सरकार के इस फैसले से अब कर्मचारियों को 46 फीसदी महंगाई भत्ते के बढ़ी हुई सैलरी मिलेगी. एमपी से ठीक पहले राजस्थान सरकार ने कर्मचारियों के डीए में 4 फीसदी की बढ़ोतरी कर उसे 50 फीसदी कर दिया.