PAK आर्मी, ISI और आतंकियों की सीक्रेट मीटिंग, 'जम्मू' को लेकर बने प्लान की कलई खुली!

Pakistan Army ISI Terrorist Meeting: पाकिस्तानी आर्मी एक बार फिर आतंकियों की मदद से भारत में आतंकी गतिविधियां बढ़ाना चाहती है. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा है कि इसको लेकर एक हाईलेवल मीटिंग भी हुई है. इस नापाक हरकत में ISI भी शामिल है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jan 3, 2025, 10:49 AM IST
  • PoK में हुई हाईलेवल मीटिंग
  • घुसपैठ कराने का प्लान बना
PAK आर्मी, ISI और आतंकियों की सीक्रेट मीटिंग, 'जम्मू' को लेकर बने प्लान की कलई खुली!

नई दिल्ली: Pakistan Army ISI Terrorist Meeting: पाकिस्तान एक बार फिर नापाक हरकत करने की फिराक में है. हाल ही में पाक को UNSC का मेंबर बनाया गया, जहां वह आतंकी संगठनों और व्यक्तियों पर बैन लगाएगा, लेकिन खुद की ही खुफिया एजेंसी और आर्मी आतंकवाद को बढ़ाने में लगी हुई है. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि पाक में एक हाईलेवल सीक्रेट मीटिंग हुई है. इसमें ISI, आर्मी और आतंकियों ने मिलकर भारत विरोधी प्लान बनाया है. 

पिछले महीने हुई मीटिंग
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पाकिस्तान ने एसपीजी के 300 कमांडो PoK में तैनात किया है. ये कमांडो हजीरा इलाके में तैनात किए जा चुके हैं. आतंकी ड्रोन से रेकी करते नजर आए. पाकिस्तान भारत के खिलाफ बड़ी साजिश करने के मंसूबे पाले बैठा है. बीते महीने ही 15-16 दिसंबर को पाकिस्तान की 3 POK ब्रिगेड में सीक्रेट मीटिंग भी हुई है.

पाक ने घुसपैठ के लिए प्लान बनाया 
दावा है कि सीक्रेट मीटिंग में पाकिस्तानी आर्मी के कर्नल तैमूर मेजर आदिल के साथ दो आतंकवादी मौजूद थे. इनका नाम रफीक नाई सैफुल्लाह और शमशीर नाई है. मीटिंग में तय हुआ कि जम्मू में अब बर्फबारी हो गई है, इसलिए घुसपैठ करना आसान होगा. ड्रोन के जरिये जम्मू में हथियार ड्रॉप करवाने का प्लान भी बना. इसके अलावा, जो आतंकी फिलहाल पाकिस्तानी आर्मी के संग फॉरवर्ड पोस्टों पर हैं, उन्हें मौक़ा देखकर भारत में भेजें की कोशिश की जाएगी.

कुवैत और सऊदी से इकट्ठे किए जा रहे पैसे
पाक ने SPG इसलिए तैनात की है, ताकि बैट एक्शन किया  जा सके. दूसरी ओर, आतंकी संगठनों और ISI ने कुछ फ्रंट्स को कुवैत और सऊदी से पैसा इकट्ठा करके जम्मू-कश्मीर में भेजने के लिए कहा है. पाक का मकसद है कि जम्मू और घाटी में एक बार फिर आंकी गतिविधियों को बढ़ाया जाए. हालांकि, इंडियन आर्मी पाक के मंसूबों को नाकाम करने के लिए पूरी तरह तैयार है. एक तरफ UNSC का सदस्य बनकर पाक आतंकवाद विरोधी रुख दिखाने का ढोंग कर रहा है, दूसरी तरह छिपते-छिपाते अपनी पुरानी आदत को दोहरा रहा है.

ये भी पढ़ें- भारत की खुफिया एजेंसी RAW ने ऐसा क्या किया, जो पाकिस्तान अपने ही घर में बिलबिला रहा?

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़