7th Pay Commission: मई का AICPI इंडेक्स के आंकड़े आने के बाद महंगाई भत्‍ता बढ़ने का रास्‍ता साफ हो गया है. फरवरी के बाद से लगातार बढ़ रहे AICPI इंडेक्स से उम्‍मीद जताई जा रही है क‍ि इस बार डीए में 6 प्रत‍िशत तक की बढ़ोतरी होगी. महंगाई के बढ़ते स्‍तर को देखते हुए कर्मचार‍ियों को उम्‍मीद है क‍ि सरकार उनका महंगाई भत्‍ता बढ़ाने का जल्‍द ऐलान कर सकती है. इस साल मार्च के महीने में 3 प्रत‍िशत डीए बढ़ाने का ऐलान क‍िया गया था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

महंगाई भत्‍ता बढ़ने का ऐलान इस तारीख को संभव
हर साल जनवरी और जुलाई के महीने में केंद्रीय कर्मचार‍ियों के डीए में बढ़ोतरी की जाती है. इस बार की जनवरी के 3 प्रत‍िशत महंगाई भत्‍ते का ऐलान मार्च में क‍िया गया. जुलाई का महंगाई भत्‍ता बढ़ना बाकी है. मीड‍िया रिपोर्ट्स के अनुसार जुलाई महीने के महंगाई भत्‍ते का ऐलान सरकार की तरफ से 31 जुलाई को क‍िया जा सकता है. हालांक‍ि अभी इस बारे में सरकार की तरफ से क‍िसी तरह का बयान नहीं आया है.


अभी केंद्रीय कर्मचार‍ियों का 34 प्रत‍िशत महंगाई भत्‍ता
यद‍ि सरकार की तरफ से केंद्रीय कर्मचार‍ियों के डीए (DA Hike) में 6 प्रत‍िशत की बढ़ोतरी की जाती है तो यह बढ़कर 40 प्रत‍िशत हो जाएगा. अभी केंद्रीय कर्मचार‍ियों को सरकार की तरफ से 34 प्रत‍िशत महंगाई भत्‍ता द‍िया जा रहा है. इससे सैलरी में अच्छा खासा उछाल आएगा. आइए देखते हैं 6 प्रत‍िशत डीए के साथ न्‍यूनतम और अध‍िकतम बेस‍िक सैलरी क‍ितनी बढ़ जाएगी?


न्यूनतम बेसिक सैलरी पर कैलकुलेशन
1. कर्मचारी की बेसिक सैलरी                    18,000 रुपये 
2. नया महंगाई भत्ता (40%)                      7,200 रुपये/माह
3. अब तक महंगाई भत्ता (34%)                6120 रुपये/माह
4. कितना महंगाई भत्ता बढ़ा                       7200-6120 = 1080 रुपये/माह
5. सालाना सैलरी में इजाफा                       1080  X12= 12,960 रुपये


अधिकतम बेसिक सैलरी पर कैलकुलेशन
1. कर्मचारी की बेसिक सैलरी                    56,900 रुपये 
2. नया महंगाई भत्ता (40%)                      22,760 रुपये/माह
3. अब तक महंगाई भत्ता (34%)                19,346 रुपये/माह
4. कितना महंगाई भत्ता बढ़ा                       22,760-19,346 = 3,414 रुपये/माह
5. सालाना सैलरी में इजाफा                       3,414 X12= 40,968 रुपये


AICPI इंडेक्स के नंबर में बड़ा उछाल
फरवरी के बाद तेजी से बढ़ते AICPI इंडेक्स के आंकड़ों से यह पूरी उम्‍मीद है क‍ि जुलाई में डीए में होने वाली बढ़ोतरी कम से कम 6 प्रत‍िशत रहेगी. अप्रैल के बाद मई के AICPI इंडेक्स के नंबर में बड़ा उछाल आया है. इस बार इसमें 1.3 प्वाइंट की तेजी आई है और यह बढ़कर 129 प्‍वाइंट पर पहुंच गया है. अब केवल जून का आंकड़ा आना बाकी है.