न्यूयार्क : वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा है कि भारतीय अर्थव्यवस्था को 9-10 प्रतिशत वृद्धि दर्ज करने और अगले दशक तथा इसके बाद भी इस वृद्धि दर को बरकरार रखने की जरूरत है ताकि बेहतर बुनियादी ढांचा मुहैया कराया जा सके एवं गरीबी कम की जा सके।


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यहां निजी यात्रा पर आए जेटली ने कहा कि भारत को इस साल आठ प्रतिशत वृद्धि दर प्राप्त करने का लक्ष्य रखना चाहिए और अगले दस साल और अधिक समय तक 9-10 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज करनी चाहिए। उन्होंने कल यहां कोलंबिया यूनिवर्सिटी के स्कूल आफ इंटरनैशनल एवं पब्लिक अफेयर्स में आयोजित एक सत्र में अगले पांच से 10 साल के दौरान भारत की स्थिति के संबंध में उनके विचार के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि ऐसा लग सकता है कि मैं बहुत आशावादी हूं लेकिन मैं वास्तविकता बयान कर रहा हूं।