मिल गया Zomato का सबसे चटोर कस्टमर.. सिर्फ स्वाद के लिए एक साल में खर्च कर दिए ₹5 लाख, ये रहा इस साल का सबसे फेवरेट फूड
Zomato की रिपोर्ट के मुताबिक, 2024 में भी बिरयानी भारत का सबसे पसंदीदा खाना बना रहा. इस साल 9 करोड़ से अधिक बिरयानी ऑर्डर किए गए. मतलब, हर सेकंड तीन से अधिक बिरयानी के ऑर्डर डिलीवर हुए.
Zomato: इस भागदौड़ वाली जिंदगी में खाने-पीने की चीजें ऑनलाइन ऑर्डर करना अब आम बात हो गई है. लेकिन क्या आप यह सोच सकते हैं कि कोई व्यक्ति एक ही रेस्टोरेंट से एक ही डिश पर एक साल में 5 लाख रुपये खर्च कर सकता है? जी हां, ऑनलाइन फूड डिलीवरी ऐप Zomato की 2024 की सालाना रिपोर्ट में खाने-पीने की आदतों पर रोचक आंकड़े सामने आए हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक, बेंगलुरु के एक गुमनाम फ़ूड लवर ने एक रेस्टोरेंट से एक ही डिश के लिए ₹5 लाख से अधिक का बिल चुकाया है. Zomato ने इसे अब तक का सबसे बड़ा सिंगल बिल बताया है.
बिरयानी भारत का सबसे पसंदीदा खाना
Zomato की रिपोर्ट के मुताबिक, 2024 में भी बिरयानी भारत का सबसे पसंदीदा खाना बना रहा. इस साल 9 करोड़ से अधिक बिरयानी ऑर्डर किए गए. मतलब, हर सेकंड तीन से अधिक बिरयानी के ऑर्डर डिलीवर हुए. बिरयानी के बाद पिज्जा भारत का दूसरा सबसे ज्यादा ऑर्डर किया जाने वाला फूड रहा. Zomato ने 2024 में लगभग 5.84 करोड़ पिज्जा डिलीवर किए.
यह आंकड़ा दिखाता है कि ऑनलाइन फूड डिलीवरी ऐप के माध्यम से इंडियन फूड्स की मांग में बढ़ोतरी के बावजूद फास्ट फूड का क्रेज कम नहीं हुआ है.
दिल्ली में सबसे ज्यादा ऑर्डर
रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली के कस्टमर ने इस साल Zomato की सेवाओं का सबसे ज्यादा फायदा उठाया. दिल्लीवासियों ने खाने के खर्चों में ₹195 करोड़ की बचत की और सबसे ज्यादा टेबल रिजर्वेशन भी किए. दिल्ली के बाद बेंगलुरु और मुंबई क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे.
रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2024 में जोमैटो के माध्यम से ने 1.25 करोड़ से अधिक टेबल्स बुक की गईं. इनमें से सबसे ज्यादा Father's Day रहा, जब 84,866 लोगों ने अपने पिता के साथ लंच या डिनर का किया.