Delayed Trains List: घने कोहरे के कारण ट्रेन से लेकर फ्लाइट तक पूरी यातायात व्यवस्था ठप हो गई है. नॉर्दर्न रेलवे की तरफ 50 से ज्यादा ऐसी ट्रेनों की लिस्ट जारी की गई है जो देरी से चल रही हैं या फिर उन्हें कैंसल कर दिया गया है.
Trending Photos
IRCTC Delayed/Cancelled Trains List: दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में कोहरे का कहर लगातार दूसरे दिन जारी है. कोहरे के कारण विजिबिलिटी जीरो हो गई. इस कारण एयर इंडिया और इंडिगो की तरफ से किये जाने वाले फ्लाइट के संचालन पर भी पड़ रहा है. रेलवे की तरफ से किये जाने वाले ट्रेनों के संचालन को भी कोहरा प्रभावित कर रहा है. उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में घने कोहरे और लो विजिबिलिटी के कारण शनिवार सुबह 50 से ज्यादा ट्रेनें देरी से चल रही हैं. नॉर्दर्न रेलवे की तरफ से एक्स पर देरी से चलने वाली ट्रेनों की लिस्टप्रकाशित की गई है.
प्रयागराज एक्सप्रेस आठ घंटे लेट
प्रयागराज (PRYJ) से नई दिल्ली (NDLS) के लिए आने वाली 12417 प्रयागराज एक्सप्रेस 7 घंटे की देरी से चल रही है. इसी तरह नई दिल्ली (NDLS) से प्रयागराज (PRYJ) के लिए जाने वाली 12418 प्रयागराज एक्सप्रेस 8 घंटे की देरी से चल रही है. इसी तरह नई दिल्ली (NDLS) से श्री माता वैष्णो देवी कटरा (SVDK) 22439 वंदे भारत एक्सप्रेस तीन घंटे की देरी से चल रही है.
कटरा वंदे भारत चार घंटा लेट
एक दिन पहले 3 जनवरी को श्री माता वैष्णो देवी कटरा (SVDK) से चलकर नई दिल्ली जाने वाली 22440 वंदे भारत एक्सप्रेस तीन घंटे 54 मिनट की देरी से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंची. इस ट्रेन का नई दिल्ली पहुंचने का समय रात 11 बजे का है. लेकिन यह 4 जनवरी की भोर में 2:54 बजे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंची.
9 घंटे की देरी से पहुंची बनारस वंदे भारत
नई दिल्ली से बनारस जाने वाली 22436 वंदे भारत एक्सप्रेस 3 जनवरी को चार घंटे की देरी से वाराणसी पहुंची. वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस भी दिल्ली करीब 9 घंटे देरी से पहुंची. यह 4 जनवरी की सुबह करीब साढ़े सात बजे दिल्ली जंक्शन पहुंची. इसके अलावा रेलवे की तरफ से जारी लिस्ट के अनुसार कोलकाता हावड़ा जंक्शन (HWUH) से नई दिल्ली (NDLS) जाने वाली 12303 पूर्वा एक्सप्रेस शामिल है चार घंटे से ज्यादा की देरी से चल रही है. सहरसा जंक्शन से नई दिल्ली जाने वाली 12533 वैशाली एक्सप्रेस, 22181 जबलपुर हजरत निजामुद्दीन गोंडवाना सुपरफास्ट एक्सप्रेस तीन घंटे से ज्यादा की देरी से चल रही है.
-: महत्वपूर्ण सूचना :-
दिनांक 04.01.2025 को घने कोहरे के कारण दिल्ली क्षेत्र से चलने वाली रेलगाड़ियों की समय सारणी में परिवर्तन किया गया है।
अधिक जानकारी के लिए NTES ऐप पर जाएं या रेल मदद हेल्पलाइन नंबर 139 पर कॉल करें। pic.twitter.com/Z0iwBSWZ5A
— Northern Railway (@RailwayNorthern) January 4, 2025
आपको बता दें उत्तर भारत में घना कोहरा होने के कारण रेलगाड़ियां और हवाई जहाज लेट हो रहे हैं. यह लगातार दूसरा दिन है जब कोहरा का बुरा हाल है. दिल्ली एयरपोर्ट पर एयर इंडिया ओर इंडिगो की काफी फ्लाइट लेट हो गई. श्रीनगर एयरपोर्ट पर तो एक भी उड़ान नहीं उड़ पाई.