Aayush Wellness Ltd Share Price: आयुष वेलनेस लिमिटेड (Aayush Wellness Ltd) का शेयर इन दिनों चर्चा में है. एक साल पहले इस शेयर की कीमत महज 4.65 रुपये थी, लेकिन अब यह ₹203.20 पर पहुंच चुका है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस तरह यह स्टॉक एक साल में करीब 4270% का शानदार रिटर्न दे चुका है. अगर किसी ने एक साल पहले इस शेयर में ₹1 लाख रुपये लगाए होते, तो आज यह रकम करीब 44 लाख रुपये में बदल चुकी होती.


लगातार लग रहा अपर सर्किट


एक समय इस शेयर की गिनती पेनी स्टॉक्स में होती थी, जिसका मतलब है कि इसका दाम बेहद कम था.हालांकि, इस तरह के पेनी स्टॉक्स में निवेश करना बेहद जोखिम भरा होता है. पेनी स्टॉक्स में अक्सर वॉल्यूम कम होता है और इनमें कीमतों का उतार-चढ़ाव भी ज्यादा होता है.


लेकिन आज आयुष वेलनेस लिमिटेड एक मल्टीबैगर स्टॉक के रूप में उभर कर आया है. पिछले कुछ महीनों में कंपनी के शेयर में लगातार अपर सर्किट लग रहा है. शुक्रवार को भी इसमें 2% का अपर सर्किट लगा और शेयर ₹203.20 पर बंद हुआ. पांच साल पहले इस शेयर की कीमत मात्र 1.94 रुपये थी. 


पांच साल में 10,374% का रिटर्न 


इन पांच वर्षों में इसने करीब 10,374% का रिटर्न दिया है. इसका मतलब है कि अगर किसी ने 5 साल पहले 1 लाख रुपये निवेश किए होते, तो वह रकम आज एक करोड़ रुपये से ज्यादा हो जाती. 


इन दिनों जब शेयर बाजार गिरावट के दौर से गुजर रहा है, आयुष वेलनेस लिमिटेड ने अपने रिटर्न से निवेशकों को चौंकाया है. हालांकि, इन स्टॉक्स में मुनाफे के साथ-साथ बड़ा जोखिम भी होता है, इसलिए निवेशकों को अच्छी तरह रिसर्च करके और जोखिम को ध्यान में रखकर ही ऐसे स्टॉक्स में पैसा लगाना चाहिए.


डिस्क्लेमरः (ज़ी न्यूज किसी भी तरह के निवेश की सलाह नहीं देता है. निवेश से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से जरूर सलाह लें.)