Gautam Adani: अडानी एंटरप्राइजेज का शेयर हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट से पहले के स्तर पर वापस आ गया है. कंपनी का शेयर शुक्रवार को कारोबार के दौरान एक साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया. हिंडनबर्ग रिसर्च ने 24 जनवरी, 2023 को एक रिपोर्ट में अडाणी समूह पर शेयरों की कीमतों में हेरफेर करने और लेखांकन धोखाधड़ी का आरोप लगाया था. इसके बाद समूह की कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट आई और इनका कुल बाजार मूल्यंकन लगभग 150 अमेरिकी डॉलर घट गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चढ़कर 52 सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंचा
समूह ने हिंडनबर्ग के सभी आरोपों का जोरदार खंडन किया. अडानी एंटरप्राइजेज का शेयर शुक्रवार को बीएसई पर 1.91 प्रतिशत चढ़कर 52 सप्ताह के उच्चतम स्तर 3,456.25 रुपये पर पहुंच गया. बाद में शेयर 3,384.65 रुपये के भाव पर बंद हुआ. अडाणी समूह की कंपनियां बृहस्पतिवार को सुर्खियों में रहीं और इस दौरान अडाणी एंटरप्राइजेज में आठ फीसदी की तेजी आई. समूह की सभी 10 सूचीबद्ध कंपनियों का संयुक्त बाजार मूल्यांकन बृहस्पतिवार को 17.23 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया था.