India vs Australia 5th Test: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का निर्णायक मुकाबला कुछ घंटो में शुरू होगा. यह मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में होगा, जहां कुछ भारतीय प्लेयर्स बाजीगर साबित हुए. इस मैदान पर सबसे ज्यादा रन ठोकने के मामले में पुजारा को ऋषभ पंत ने टक्कर दी है.
Trending Photos
India vs Australia 5th Test: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का निर्णायक मुकाबला कुछ घंटो में शुरू होगा. यह मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में होगा, जहां कुछ भारतीय प्लेयर्स बाजीगर साबित हुए. इस मैदान पर सबसे ज्यादा रन ठोकने के मामले में पुजारा को ऋषभ पंत ने टक्कर दी है. उन्हें सिडनी का सिकंदर भी कहें तो गलत नहीं होगा. पंत ने महज 3 पारियों में ही दिग्गज राहुल द्रविड़ के रिकॉर्ड को खतरे में डाल दिया है.
पुजारा ने किया था कारनामा
टेस्ट में टीम इंडिया की दीवार कहे जाने वाले चेतेश्वर पुजारा भले ही आज स्क्वाड का हिस्सा नहीं हैं. लेकिन उन्होंने बड़े-बड़े कारनामों से अपनी दहश फैला रखी है. सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर हैं. उन्होंने महज 2 मैच की 3 पारियों में 320 रन ठोके. इसमें 2 सेंचुरी और 1 फिफ्टी शामिल है. पुजारा का हाईएस्ट स्कोर 193 का रहा और औसत 106.66 का रहा.
पंत ने दी पुजारा को टक्कर
टीम इंडिया में विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे धुरंधर लंबे समय से खेल रहे हैं. लेकिन अभी तक पुजारा को इनमें से कोई टक्कर नहीं दे पाया है. ऋषभ पंत ने पुजारा को टक्कर दी लेकिन जरा सा चूक गए. पंत ने भी सिडनी में 2 मैच की 3 पारियों में 146 की औसत से 292 रन बनाए हैं. इस दौरान पंत का स्ट्राइक रेट भी 78.07 का रहा है. सिडनी में पंत के बल्ले से 1 फिफ्टी और इतनी ही सेंचुरी निकली है. अब देखना दिलचस्प होगा कि वह इस बार सिडनी में कैसा प्रदर्शन करते नजर आत हैं.
ये भी पढ़ें.. कौन संभालेगा जय शाह की कुर्सी? BCCI सचिव बनने की रेस में पूर्व क्रिकेटर, जल्द होगा ऐलान
खतरे में द्रविड़ का रिकॉर्ड
ऋषभ पंत ने दिग्गज राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड खतरे में डाल दिया है. द्रविड़ ने 5 मैच की 10 पारियों में 306 रन बनाए हैं, अगर पंत 15 रन बना लेते हैं तो इस रिकॉर्ड को ध्वस्त कर देंगे. इस लिस्ट में नंबर-1 पर सचिन तेंदुलकर का नाम है जिन्होंने 9 पारियों में 785 रन ठोके हैं जिसमें बेस्ट 241 नाबाद रहा है. उन्होंने 3 शतक और 2 फिफ्टी ठोकी हैं.