Adani Total Share Price: अडानी ग्रुप में र‍िश्‍वतखोरी के आरोपों को लेकर चल रही हलचल के बीच फ्रांस की कंपनी टोटल एनर्जीज ने बयान में कहा क‍ि उसकी तरफ से ग्रुप की कंपन‍ियों में न‍िवेश रोक द‍िया गया है. टोटल एनर्जीज ने कहा क‍ि उसकी तरफ से अडानी ग्रुप की कंपनियों में तब तक कोई नया निवेश नहीं क‍िया जाएगा, जब तक गौतम अडानी को र‍िश्‍वत के आरोपों से मुक्‍त नहीं कर द‍िया जाता. इस खबर को कारोबारी जगत में गौतम अडानी के लि‍ए एक और झटके के रूप में देखा जा रहा है. इस बयान के मीड‍िया में आने के बाद कंपनी के शेयर में ग‍िरावट देखी गई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क‍िसी तरह का कोई फाइनेंश‍ियल कम‍िटमेंट शाम‍िल नहीं


लेक‍िन अब अडानी ग्रीन एनर्जी की तरफ से इस पूरे मामले पर कहा गया क‍ि फ्रांस की बड़ी तेल कंपनियों में शामिल टोटल एनर्जीज के साथ बातचीत में क‍िसी तरह का कोई फाइनेंश‍ियल कम‍िटमेंट शाम‍िल नहीं है. स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में अडानी ग्रुन एनर्जी ने कहा कि हम यह साफ करना चाहते हैं कि टोटल एनर्जीज के साथ बातचीत में क‍िसी तरह का नया फाइनेंश‍ियल कम‍िटमेंट शामिल नहीं है. 'अडानी ग्रुप में टोटल एनर्जीज के निवेश पर बयान' वाली प्रेस रिलीज का हवाला देते हुए अडानी ग्रुप ने कहा कि टोटल एनर्जीज की तरफ से ऐसा कहे जाने से कंपनी के ऑपरेशनंस और ग्रोथ प्लान पर क‍िसी तरह का असर नहीं होगा.


कानूनी सहारा लेने की बात कही
अडानी ग्रीन ने स्टॉक फाइलिंग में कहा, टोटल एनर्जीज की तरफ से द‍िये गए बयान का कंपनी पर क‍िसी तरह का असर नहीं पड़ेगा. अडानी ग्रुप ने पहले अपनी सहायक कंपनी अडानी ग्रीन के निदेशकों के खिलाफ अमेरिकी न्याय विभाग (DoJ) और अमेरिकी प्रतिभूति और विनिमय आयोग (एसईसी) द्वारा लगाए गए आरोपों का खंडन करते हुए कहा था कि हर संभव "कानूनी सहारा लिया जाएगा." अडानी ग्रुप के सीएफओ जुगेशिंदर सिंह के अनुसार, ग्रुप की 11 सार्वजनिक कंपनियों या उनकी सहायक कंपनियों में से कोई भी यूएस डीओजे द्वारा दायर मामले में प्रतिवादी नहीं है, न ही उन पर गलत काम करने का आरोप है.


एक्स (पूर्व में ट्व‍िटर) पर एक पोस्ट में सिंह ने बताया कि ग्रुप ने फरवरी 2024 के अपने सर्कुलर में संभावित र‍िस्‍क का खुलासा किया था और फिलहाल 'आरोप प्रमाणित नहीं हुए हैं.' अडानी पोर्टफोलियो की कंपनियों ने चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही (अप्रैल से सितंबर अवधि) के शानदार नतीजे पेश किए हैं. वित्त वर्ष 2025 की पहली छमाही में कंपनी का एबिटा भी अपने उच्चतम स्तर 44,212 करोड़ रुपये पहुंच गया है. इसमें सालाना आधार पर 1.2 प्रतिशत की बढ़त हुई है. ट्रेलिंग-बाहर-महीने (टीटीएम) अवधि में एबिटा सालाना आधार पर 17.1 प्रतिशत बढ़कर 83,440 करोड़ रुपये हो गया है. (IANS)