Reliance Jio: महंगा करने के बाद भी Superhit साबित हुआ ये Plan! इसके सामने BSNL भी फेल
Advertisement
trendingNow12590737

Reliance Jio: महंगा करने के बाद भी Superhit साबित हुआ ये Plan! इसके सामने BSNL भी फेल

Reliance Jio कई ऐसे किफायती प्लान्स भी ऑफर करता है जिनकी वैलिडिटी काफी लंबी है. खासतौर पर, 70 दिनों की वैलिडिटी वाला एक बजट-फ्रेंडली प्लान है, जो BSNL के इस तरह के प्लान से काफी अलग है. आइए जियो और BSNL के 70 दिनों वाले प्लान्स की कंपेयर करें...

 

Reliance Jio: महंगा करने के बाद भी Superhit साबित हुआ ये Plan! इसके सामने BSNL भी फेल

Jio Vs BSNL: जियो ने हाल ही में अपने कई प्लान्स में बदलाव किए हैं. नए साल के मौके पर, कंपनी ने 2025 रुपये का एक किफायती प्लान लॉन्च किया है, जिसकी वैलिडिटी 200 दिनों की है. हालांकि, यह प्लान थोड़ा महंगा लग सकता है, लेकिन जियो कई ऐसे किफायती प्लान्स भी ऑफर करता है जिनकी वैलिडिटी काफी लंबी है. खासतौर पर, 70 दिनों की वैलिडिटी वाला एक बजट-फ्रेंडली प्लान है, जो BSNL के इस तरह के प्लान से काफी अलग है. आइए जियो और BSNL के 70 दिनों वाले प्लान्स की कंपेयर करें...

Jio Most affordable 70 day

जियो का यह प्रीपेड प्लान 666 रुपये का है और इसमें कई फायदे मिलते हैं. इस प्लान में पूरे भारत में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग की सुविधा मिलती है. इसके अलावा, इस प्लान में नेशनल रोमिंग भी शामिल है और इसमें आपको रोजाना 1.5GB हाई-स्पीड डेटा मिलता है, जो कुल मिलाकर 105GB होता है. इसके साथ ही, आपको रोजाना 100 फ्री एसएमएस मिलते हैं और आप जियो टीवी, जियो सिनेमा और जियो क्लाउड का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

BSNL 70-day plan

वहीं, BSNL का 70 दिनों वाला प्रीपेड प्लान सिर्फ 197 रुपये में मिलता है. इस प्लान में पहले 18 दिनों तक किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग की सुविधा मिलती है और इसमें नेशनल रोमिंग भी शामिल है. इसमें पहले 18 दिनों के लिए रोजाना 2GB हाई-स्पीड डेटा और रोजाना 100 फ्री एसएमएस भी मिलते हैं.

जब हम जियो और BSNL के 70 दिनों वाले प्लान्स की तुलना करते हैं, तो साफ है कि जियो का प्लान BSNL के प्लान से तीन गुना ज्यादा महंगा है. लेकिन जियो के प्लान में आपको कई ज्यादा फायदे मिलते हैं. BSNL के प्लान में पहले 18 दिनों के बाद आपको कॉल करने या डेटा इस्तेमाल करने के लिए अलग से रिचार्ज कराना होगा. लेकिन अगर आप BSNL का नंबर सिर्फ एक दूसरे नंबर के तौर पर इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो यह प्लान आपके लिए काफी अच्छा हो सकता है.

Trending news