Adani Airport Business: अडानी ग्रुप एयरपोर्ट ब‍िजनेस में बड़ा इनवेस्‍टमेंट करने का प्‍लान कर रहा है. आने वाले दस सालों में गौतम अडानी के नेतृत्‍व वाला ग्रुप अपने हवाई अड्डे से जुड़े कारोबार को बढ़ाने के लिए 60,000 करोड़ रुपये लगाने का प्‍लान कर रहा है. यह भारी-भरकम निवेश ग्रुप की तरफ से चलाए जा रहे सात एयरपोर्ट से होने वाली कमाई को और बढ़ाने के लिए किया जा रहा है. इस रकम का करीब आधा ह‍िस्‍सा यानी 30000 करोड़ रुपये को पांच साल में एयरपोर्ट के टर्मिनल और रनवे को बेहतर करने के ल‍िए खर्च क‍िया जाएगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मार्च 2025 तक नवी मुंबई एयरपोर्ट के चालू होने की उम्‍मीद


बाकी 30000 करोड़ रुपये का इस्‍तेमाल आने वाले 10 साल में हवाई अड्डों के आसपास के शहरों में इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर विकसित करने के ल‍िए क‍िया जाएगा. ग्रुप का कुल 60,000 करोड़ रुपये खर्च किए जाने का प्‍लान है. हालांक‍ि नवी मुंबई एयरपोर्ट के पहले चरण के लिए पहले से ही रखे गए 18,000 करोड़ रुपये इससे अलग हैं. यह एयरपोर्ट मार्च 2025 तक चालू होने की उम्‍मीद है. अडानी एयरपोर्ट्स होल्डिंग्स ल‍िम‍िटेड (AAHL) के सीईओ अरुण बंसल ने इस बारे में बताया क‍ि कंपनी इस प्रोजेक्‍ट को अपने ही मुनाफे से पूरा करेगी.


अडानी एंटरप्राइजेज करेगी फंड‍िंग
अरुण बंसल ने लखनऊ हवाई अड्डे के नए टर्मिनल का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लोकार्पण क‍िये जाने के बाद मीड‍िया से बात करते हुए कहा 'यह काफी बड़ी रकम है. लेक‍िन अडानी एंटरप्राइजेज ल‍िम‍िटेड (AEL) इसे अपने प्रॉफ‍िट से पूरा करने में मदद करेगी. हम अभी शुरुआती दौर में हैं और अडानी एंटरप्राइजेज ल‍िम‍िटेड हमारी पेरेंट कंपनी है, वहीं फंडिंग करेगी.'


देश में 6 एयरपोर्ट को मैनेज कर रहा ग्रुप
अडानी ग्रुप की तरफ से अभी देश में 6 एयरपोर्ट को मैनेज क‍िया जाता है. इन हवाई अड्डों में लखनऊ, अहमदाबाद, जयपुर, गुवाहाटी, तिरुवनंतपुरम और मंगलुरु शामिल हैं. साल 2021 में जीवेके ग्रुप (GVK Group) से मुंबई एयरपोर्ट लेने और नवी मुंबई एयरपोर्ट को खरीदने के बाद ये संख्या बढ़कर आठ हो गई है. अरुण बंसल ने अनुमान जताया क‍ि साल 2040 तक ये हवाई अड्डे 25 से 30 करोड़ यात्रियों की क्षमता वाले होंगे.


24000 करोड़ की लागत से तैयार क‍िया
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लखनऊ के चौधरी चरण सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट (CCSI) पर नए टर्मिनल टी3 (T3) का उद्घाटन क‍िया. इसे 24000 करोड़ रुपये की लागत से तैयार क‍िया गया है. टी3 डोमेस्‍ट‍िक और इंटरनेशनल फ्लाइट के ल‍िए सर्व‍िस देगा. पीक आवर्स के दौरान इस पर 4,000 यात्रियों को संभालने की क्षमता होगी. इस मौके पर अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड के एमडी करण अडानी ने कहा लखनऊ एयरपोर्ट के लिए हमारी प्‍लान‍िंग बड़ी है.


करन अडानी ने कहा, हमारी प्‍लान‍िंग 2047-48 तक सालाना 3.8 करोड़ यात्रियों को संभालने के लिए एयरपोर्ट की क्षमता का विस्तार किया जाए. यह उत्‍तर प्रदेश की एक ट्र‍िल‍ियन डॉलर की इकोनॉमी बनाने की स्‍ट्रेटजी का बेस है. उन्‍होंने कहा क‍ि हम केवल हवाई अड्डा नहीं बना रहे बल्‍कि आने वाले समय में 13,000 से ज्‍यादा लोगों के ल‍िए डायरेक्‍ट और इनडायरेक्‍ट रोजगार के मौके पैदा कर रहे हैं.