Share Market: एक दिन में 25% से ज्यादा टूटा Adani Enterprises, करोड़ों रुपया स्वाहा, बाजार में रही भारी उथल-पुथल
Nifty and Sensex: भारतीय शेयर बाजार में सेंसेक्स का पिछला बंद 59708.08 था. वहीं आज सेंसेक्स 59,459.87 पर खुला. इसके हाद सेंसेक्स ने 59,215.62 का लो लगाया. सेंसेक्स ने 60 हजार का हाई भी लगाया. आज सेंसेक्स का हाई 60007.67 रहा. वहीं सेंसेक्स आज 224.16 अंक (0.38%) की तेजी के साथ 59932.24 के स्तर पर बंद हुआ.
Adani Share: आम बजट के अगले दिन भारतीय शेयर बाजार काफी वोलेटाइल रहा. आज के दिन बाजार कभी लाल निशान में कारोबार करते हुए देखा गया तो कभी हरे निशान में बाजार रहा. वहीं 2 फरवरी 2023 गुरुवार के दिन बाजार में अडानी के शेयरों को तगड़ा झटका लगा. अडानी के शेयर आज लाल निशान में कारोबार करते हुए देखने को मिले हैं. इसके अलावा आज अडानी के ज्यादातर शेयरों में लोअर सर्किट ही लगा. वहीं अडानी एंटरप्राइजेज को आज सबसे ज्यादा नुकसान झेलना पड़ा और शेयर 25 फीसदी से भी ज्यादा टूट गया.
सेंसेक्स
भारतीय शेयर बाजार में सेंसेक्स का पिछला बंद 59708.08 था. वहीं आज सेंसेक्स 59,459.87 पर खुला. इसके हाद सेंसेक्स ने 59,215.62 का लो लगाया. सेंसेक्स ने 60 हजार का हाई भी लगाया. आज सेंसेक्स का हाई 60007.67 रहा. वहीं सेंसेक्स आज 224.16 अंक (0.38%) की तेजी के साथ 59932.24 के स्तर पर बंद हुआ. आज बाजार में दिखी भारी उथल-पुथल के कारण कई शेयरों में दबाव दिखा.
निफ्टी
वहीं निफ्टी का पिछला बंद 17,616.30 था. इसके साथ ही निफ्टी ने आज गिरावट के साथ ओपनिंग दी. निफ्टी 17,517.10 के स्तर पर खुला. इसके बाद निफ्टी ने 17,653.90 का हाई लगाया. वहीं निफ्टी का आज का लो 17,445.95 का स्तर रहा. हालांकि निफ्टी ने गिरावट के साथ क्लोजिंग दी. निफ्टी 5.90 अंक (0.033%) टूटकर 17610.40 के स्तर पर बंद हुआ.
टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स
आज निफ्टी के टॉप गेनर्स में ITC, Britannia Industries, IndusInd Bank, HUL, Infosys शामिल रहे. वहीं निफ्टी के टॉप लूजर्स में Adani Enterprises, Adani Ports, UPL, HDFC Life, Divis Labs शामिल रहे. एफएमसीजी और आईटी सेक्टर में 1-2 फीसदी की तेजी रही जबकि Power, Oil & Gas, Metal में 1-4 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई.
अडानी एंटरप्राइजेज
इसके अलावा हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद से ही अडानी ग्रुप के शेयरों में भारी गिरावट दर्ज की गई है. इस गिरावट का असर आज भी देखने को मिला है और अडानी ग्रुप के कई शेयर लोअर सर्किट में दिखे. वहीं सबसे बुरा हाल अडानी एंटरप्राइजेज का हुआ है. अडानी ग्रुप ने अडानी एंटरप्राइजेज के 20,000 करोड़ रुपये के एफपीओ को वापस ले लिया है. वहीं निवेशकों के पैसे भी अडानी ग्रुप की ओर से वापस कर दिए जाएंगे. इसके बावजूद आज अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर 25 फीसदी से ज्यादा गिर गए.
अडानी शेयर
अडानी एंटरप्राइज का पिछला बंद 2,135.35 रुपये था. आज अडानी एंटरप्राइजेज का शेयर 2348.85 के स्तर पर खुला और यही प्राइज इसका हाई भी रहा. हालांकि शेयर में लोअर सर्किट भी लगा लेकिन इसके बाद भी शेयर लगातार नीचे की ओर गिरता रहा. अडानी एंटरप्राइजेज ने 1494.75 का लो लगाया. आखिर में शेयर 570.05 अंक टूटा और 26.70 फीसदी की गिरावट के साथ 1565.30 के स्तर पर बंद हुआ.
अडानी ग्रुप
वहीं अडानी एंटरप्राइजेज के अलावा अडानी पोर्ट में आज 7 फीसदी से ज्यादा की गिरावट दिखी. वहीं ADANI GREEN ENERGY, ADANI TOTAL GAS, ADANI TRANSMISSION में 10 फीसदी का लोअर सर्किट आज लगा. इसके अलावा ADANI POWER और ADANI WILMAR पांच फीसदी के लोअर सर्किट में बंद हुए. अडानी की सीमेंट कंपनी अंबुजा सीमेंट और एसीसी आज हरे निशान में बंद हुई.
आज ऐसा रहा अडानी ग्रुप की कंपनियों का हाल---
ADANI ENTERPRISES- (BSE Price: 1,566.96 -26.39%) (NSE Price: 1,565.30 -26.70%)
ADANI PORTS & SEZ- (BSE Price: 459.90 -6.55%) (NSE Price: 459.25 -7.25%)
ADANI GREEN ENERGY- (BSE Price: 1,038.05 -10.00%) (NSE Price: 1,039.85 -10.00%)
ADANI TOTAL GAS- (BSE Price: 1,711.50 -10.00%) (NSE Price: 1,707.70 -10.00%)
ADANI TRANSMISSION- (BSE Price: 1,557.25 -10.00%) (NSE Price: 1,551.15 -10.00%)
ADANI POWER- (BSE Price: 202.15 -4.98%) (NSE Price: 202.05 -4.98%)
ADANI WILMAR- (BSE Price: 421.45 -4.99%) (NSE Price: 421.00 -5.00%)
(डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है. शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
भारत की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं