Adani Share Price: साल 2020 में कोविड लॉकडाउन (Covid Lockdown) के बाद शेयर मार्केट (Share Market ) धड़ाम से गिरा. उसके बाद भी कई लोगों ने शेयर मार्केट में भरोसा जताया. इसी दौरान अडानी कंपनी (Adani Company) के शेयरों ने भी मार्केट में खूब धूम मचाई. आज हम इस लेख में आपको उन 6 शेयरों के बारे में बता रहे हैं, जिन्‍होंने 2 साल में निवेशकों को लगभग 1900 फीसदी तक का रिटर्न (Return) दिया. पहले लॉकडाउन के दौरान बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज (BSE) का सेंसेक्स (SENSEX ) लगभग तीस हजार पर था. जो अगस्‍त 2022 में लगभग दोगुना होकर 60000 हजार पर पहुंच गया है. इन 6 कंपनियों ने शेयर मार्केट में कैसा परफॉरमेंस किया पढ़िए इस लेख में. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अडानी पोर्ट्स (Adani Ports)


अडानी पोर्ट्स के शेयर की कीमत दो साल पहले 354.35 रुपये थी जो अब 870 रुपये हो चुकी है. यानी दो साल में करीब ढाई गुना तेजी आई है. अगर आप दो साल पहले इस शेयर में एक लाख रुपये निवेश कर देते तो आज उसकी कीमत 2.50 लाख रुपये होती. हालांकि, अडानी ग्रुप के शेयरों में इस शेयर ने सबसे कम रिटर्न दिया है. अब आपको उस शेयर के बारे में बताते है जिसने 20 गुना रिटर्न दिया. 


अडानी टोटल गैस (Adani Total Gas) 


अडानी ग्रुप के इस शेयर ने 20 गुना रिटर्न दिया है. अगस्त 2020 में इस कंपनी का शेयर लगभग 165 था जिसके वैल्‍यू अब 3,380.80 रुपये पहुंच गई है. साधारण भाषा में समझें तो 2 साल पहले अगर आप इस शेयर में 1 लाख रुपये का निवेश कर देते तो आज इस शेयर की कीमत 20 लाख के करीब होती. इस कंपनी के कारोबार की बात करें तो ये कंपनी महानगरों में सीएनजी और पीएनजी की सप्लाई करती है. अडानी ग्रीन एनर्जी के बारे में जानिए जिस शेयर ने निवेशकों को मालामाल कर दिया. 


अडानी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy)   


अब आपको अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर के बारे में बताते हैं, जिसके शेयर की कीमत अगस्त, 2020 में 376 रुपये थी. आज इसकी कीमत 2,422 रुपये पहुंच चुकी है. यानी शेयर धारकों को इस शेयर से भी बंपर रिटर्न मिला. कोई निवेशक दो साल पहले इस शेयर में एक लाख रुपये का निवेश कर देता तो आज इसकी कीमत 6.45 लाख रुपये हो जाती. इससे भी ज्‍यादा रिटर्न देने वाली कंपनी अडानी ट्रांसमिशन है जो निवेशकों को 13 गुना रिटर्न दे गयी. 


अडानी ट्रांसमिशन (Adani Transmission)


अडानी ट्रांसमिशन जिसका शेयर 21 अगस्त 2020 को 272.10 रुपये पर बंद हुआ था, आज इस शेयर की वैल्‍यू 3,612 रुपये हो चुकी है. यानी दो साल में निवेशकों ने इस शेयर से 13.25 गुना रिटर्न लिया. यानी अगर आप अगस्‍त 2020 में इस कंपनी में 1 लाख रुपये निवेश कर देते तो आज उसकी वैल्‍यू 13 लाख रुपये के करीब होती.  


अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises)


अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर अगस्त 2020 को 233 रुपये पर थे. जिनकी कीमत आज 3,127 रुपये पहुंच गई है. निवेशकों ने इस शेयर से भी 13.40 गुना का रिटर्न लिया. आसान भाषा में ऐसे समझें, अगर आप 1 लाख रुपये का निवेश अगस्‍त 2020 में कर देते तो आज वो 1 लाख रुपये 13 लाख बन जाते. 


अडानी पावर (Adani Power)


अडानी पावर का शेयर ऑल टाइम हाई पर ट्रेड कर रहा है. अगस्त, 2020 में इसकी कीमत 39 रुपये थी. जिसकी कीमत 410 रुपये पर पहुंच चुकी है. दो साल में इस शेयर ने अपने निवेशकों को लगभग 10.50 गुना रिटर्न दिया है. यानी इस शेयर ने दो साल में एक लाख रुपये को 10 लाख रुपये कर दिया.   


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर