Share Ki Kahaani: 18 रुपये का शेयर दिला देता बंगला, तीन साल पहले लगाए होते 1 लाख तो बन जाते करोड़पति!
Multibagger Stocks: आदित्य विजन के शेयर उन मल्टीबैगर शेयरों में से एक हैं जिन्हें भारतीय शेयर बाजार ने हाल के वर्षों में शानदार प्रदर्शन किया है. कोविड के बाद के रिबाउंड में बिहार स्थित इस कंपनी ने अपने लॉन्ग टर्म शेयर धारकों को शानदार रिटर्न दिया है. कंपनी के शेयर ने पिछले तीन साल में करीब 12 हजार फीसदी का रिटर्न दिया है.
Share Price: शेयर बाजार में कई मल्टीबैगर स्टॉक मौजूद हैं, जिन्होंने अपने निवेशक को बढ़िया रिटर्न दिया है. वहीं इन शेयरों में कई ऐसी कंपनियां भी शामिल हैं, जिन्होंने अपने निवेशकों को कम वक्त में ही मालामाल कर दिया है. इससे जुड़ी आज एक कंपनी के बारे में हम बात करने वाले हैं, जिसने तीन साल के भीतर ही लोगों को जबरदस्त मुनाफा कमाकर दिया है. आइए जानते हैं इसके बारे में...
शेयर की कीमत
आज 'शेयर की कहानी' सीरीज में जिस कंपनी के शेयर की बात करने वाले हैं उसका नाम Aditya Vision है. इस कंपनी के शेयर में पिछले तीन सालों में जो तेजी देखने को मिली है वो अकल्पनीय है. कंपनी के शेयर लगातार बढ़े हैं. एक वक्त पर कंपनी के शेयर के दाम 18 रुपये थे लेकिन अब शेयर के दाम 2000 रुपये के पार हो चुके हैं.
मल्टीबैगर शेयर
आदित्य विजन के शेयर उन मल्टीबैगर शेयरों में से एक हैं जिन्हें भारतीय शेयर बाजार ने हाल के वर्षों में शानदार प्रदर्शन किया है. कोविड के बाद के रिबाउंड में बिहार स्थित इस कंपनी ने अपने लॉन्ग टर्म शेयर धारकों को शानदार रिटर्न दिया है. कंपनी के शेयर ने पिछले तीन साल में करीब 12 हजार फीसदी का रिटर्न दिया है.
पैसा कमाने वाला स्टॉक
वहीं पिछले एक महीने में मॉडर्न मल्टी-ब्रांड कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स रिटेल चेन कंपनी का स्टॉक 35 फीसदी तक बढ़ गया है, जबकि पिछले छह महीनों में इसने अपने निवेशकों को 50 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है. इसलिए यह मल्टीबैगर स्टॉक कोविड की बिकवाली के बाद अपने निवेशकों के लिए पैसा कमाने वाला स्टॉक बना हुआ है.
शेयर में तेजी
इस मल्टीबैगर स्टॉक ने 2023 की पहली तिमाही के भी मजबूत नतीजे दिए हैं. वहीं 11 मार्च 2020 को इस शेयर का क्लोजिंग भाव 18 रुपये था. वहीं 28 जुलाई 2023 को शेयर का क्लोजिंग भाव 2189.10 रुपये था. वहीं शेयर का 52 वीक और लॉ टाइम हाई 2465 रुपये है और इसका 52 वीक लो प्राइज 879.50 रुपये है.
करोड़पति बन जाते
ऐसे में अगर किसी निवेशक ने तीन साल पहले 18 रुपये के भाव पर इस कंपनी में 1 लाख रुपये का इंवेस्टमेंट किया होता तो उसे 5555 शेयर मिलते. वहीं अब इन 5555 रुपये के शेयर की कीमत 2190 रुपये के हिसाब से 1,21,65,450 रुपये हो चुके होते.