Milk Price Hike: अमूल के बाद इस कंपनी ने भी बढ़ा दी दूध की कीमत, जानें कितना हुआ इजाफा
Mother Dairy: मदर डेयरी ने भी दूध के अपने सभी वैरिएंट की कीमत में 2 रुपये की बढ़ोतरी की है. इस पहले अमूल ने दूध की कीमत बढ़ाने की घोषणा की थी.
mother dairy raises milk prices: अमूल के बाद देश की जानी-मानी कंपनी मदर डेयरी ने भी दूध की कीमतों में इजाफा करने का फैसला किया है. कंपनी ने दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी का ऐलान किया है. बता दें की ये कीमतें 17 अगस्त से लागू होंगी. नई कीमतें दूध के सभी वेरिएंट पर लागू होंगी. दूध की कीमतों में बढ़ोतरी के पीछे की वजह बताते हुए कंपनी ने मंगलवार को कहा कि इस कदम के पीछे कई मजबूरियां हैं. विभिन्न इनपुट लागतों में पिछले पांच महीनों के दौरान कई गुना बढ़ोतरी के बाद कंपनी को यह फैसला लेना पड़ा है.
इन कारणों से बढ़ानी पड़ी कीमत
कंपनी ने कहा कि कच्चे दूध की कृषि कीमतों में उक्त अवधि में अकेले लगभग 10-11 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. इसी तरह, फ़ीड और चारे की लागत में भी वृद्धि देखी गई. इसके पीछे गर्मी के मौसम में तापमान का अप्रत्याशित बढ़ना और प्रचंड हीटवेव सबसे बड़ा कारण है.
कंपनी ने जारी किया बयान
कंपनी ने कहा कि कृषि कीमतों में वृद्धि आंशिक रूप से उपभोक्ताओं को दी जा रही है, जिससे दोनों हितधारकों - उपभोक्ताओं और किसानों के हितों को सुरक्षित किया जा रहा है. मदर डेयरी दूध से होने वाली बिक्री का लगभग 75-80 प्रतिशत दूध की खरीद में खर्च करती है.
दूध की क्वालिटी बरकरार
कंपनी ने कहा कि एक जिम्मेदार संगठन के रूप में, मदर डेयरी ने दूध उत्पादकों को लाभकारी मूल्य प्रदान करने की दिशा में लगातार काम किया है. जिससे डेयरी की स्थिरता और गुणवत्ता वाले दूध की उपलब्धता सुनिश्चित हो सके.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर