EPFO: आपके पीएफ का पैसा ई-वॉलेट में भी होगा ट्रांसफर, RBI से हुई बात; कब तक मिलेगी यह सुविधा?
EPFO ATM Withdrawal Plan: लेबर मिनिस्ट्री की सचिव सुमिता दौरा ने बताया कि सरकार इस पर चर्चा करने के लिए आरबीआई से बात कर रही है. इसका मकसद लोगों को उनका रिटायरमेंट फंड आसानी से मुहैया कराना है.