Patna-Bandra Superfast Express Fire: आनन-फानन में रेलवे अधिकारियों को सूचित किया गया और ट्रेन को डुमरांव रेलवे स्टेशन पर रोका गया. फायरब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
Trending Photos
Patna-Bandra Superfast Express Fire: दानापुर-डीडीयू रेलखंड के डुमरांव रेलवे स्टेशन पर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब 22972 पटना-बांद्रा सुपरफास्ट एक्सप्रेस की जनरल बोगी के निचले हिस्से में अचानक आग लग गई. इससे यात्रियों में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में रेलवे अधिकारियों को सूचित किया गया और ट्रेन को डुमरांव रेलवे स्टेशन पर रोका गया. जहां फायरब्रिगेड की टीम भी पहुंची. रेलवे स्टेशन पर सभी यात्रिओं को सुरक्षित बाहर निकालने के बाद 13 सदस्यीय फायरब्रिगेड कर्मियों की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. अच्छी बात ये है कि इस घटना में किसी तरह की जनहानि की सूचना नहीं मिली है. सभी यात्री पूरी तरह से सुरक्षित बताए जा रहे हैं.
जानकारी के मुताबिक, जिस बोगी में आग लगी थी उसे वहीं पर छोड़कर ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया. बताया जा रहा है कि पटना-बांद्रा सुपरफास्ट ट्रेन बक्सर जिले के टुड़ीगंज रेलवे स्टेशन से रात 1 बजकर 2 मिनट पर गुजर रही थी. इसी दौरान स्टेशन पर मौजूद रेलवे कर्मचारियों ने ट्रेन की जनरल बोगी के निचले हिस्से से आग की लपटें देखीं. कर्मचारियों ने तुरंत ही रेलवे कंट्रोल रूम को इसके बारे में सूचित किया. स्टेशन पर तैनात कर्मियों ने फायरब्रिगेड को भी इस घटना की सूचना दी.
ये भी पढ़ें- Saharsa News: होटल में घुसी कार से मची अफरा-तफरी, दो होटलकर्मी हुए घायल
इस घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे में हड़कंप मच गया. ट्रेन को अगले स्टेशन डुमरांव में रोका गया और आनन-फानन में बोगी को खाली कराया गया. इसके बाद दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. ट्रेन की जिस बोगी में आग लगी थी, उसे यहीं काटकर अन्य ट्रेन को तीन घंटे बाद ट्रेन को आगे रवाना किया गया. बता दें कि 2 साल पहले बक्सर-पटना रेलखण्ड के रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन पर भीषण ट्रेन हादसा हुआ था. जहां कई लोगों ने अपनी जान गंवा दी थी. ठीक उसी रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन की बोगी से निकलती आग की लपटों को देखकर लोगों को वह भयावह मंजर याद आ गया.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!