Air Fare Price Hike: अगर आप भी अक्‍सर फ्लाइट से सफर करते हैं तो यह खबर आपके ल‍िए है. जी हां, इस खबर को पढ़कर आपको झटका लग सकता है. एविएशन फ्यूल (ATF) की लगातार बढ़ रही कीमत और रुपये के अवमूल्‍यन से फ्लाइट का क‍िराया महंगा होने वाला है. इस समय घरेलू विमानन कंपनियों के पास हवाई किराया बढ़ाने के अलावा कोई और विकल्प नहीं है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क‍िराये में 15 प्रत‍िशत तक का इजाफा जरूरी
स्पाइसजेट एयरलाइन के चेयरमैन और एमडी अजय सिंह ने कहा कि ऑपरेट‍िंग कॉस्‍ट अर्फोडेबल बनी रहे व‍िमान क‍िराये में कम से कम 10 से 15 प्रत‍िशत का इजाफा करना जरूरी है. कोरोना वायरस महामारी के कारण मार्च 2020 में लगाए गए दो महीने के लॉकडाउन के बाद 25 मई 2020 को हवाई सेवाएं बहाल होने पर सरकार ने विमान उड़ान की अवधि के आधार पर घरेलू हवाई किराये की कम और ज्‍यादा की ल‍िम‍िट निर्धारित की थी.


ATF के दाम में 120 प्रत‍िशत से ज्‍यादा की बढ़ोतरी
इसके अलावा रूस और यूक्रेन के बीच इस साल 24 फरवरी को शुरू हुए युद्ध के बाद से ईंधन की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं. सिंह कहा, 'जून 2021 के बाद से विमान ईंधन के दाम में 120 प्रत‍िशत से ज्‍यादा की बढ़ोतरी हो चुकी है. केंद्र और राज्य सरकारों को विमान ईंधन पर टैक्‍स कम करने के लिए कदम उठाना चाहिए.' उन्होंने कहा कि डॉलर के मुकाबले भारतीय मुद्रा के कमजोर होने से भी एयरलाइंस पर असर पड़ा है.


रिकॉर्ड लेवल पर पहुंचा व‍िमान ईंधन का दाम
इससे पहले एविएशन टर्बाइन फ्यूल (ATF) में गुरुवार को भारी बढ़ोतरी हुई है. एटीएफ की कीमत में एक साथ 16 प्रत‍िशत की बढ़ोतरी हुई है. इसके साथ ही एटीएफ के दाम रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए हैं. ATF के रेट 19757.13 रुपये प्रति किलोलीटर बढ़कर 141232.87 रुपये प्रति किलोलीटर पर पहुंच गए हैं. बता दें एविएशन टर्बाइन फ्यूल की कीमतें हर महीने की पहली और 16 तारीख को अपडेट होती हैं. 1 जून से अबतक एटीएफ की कीमतों में 16.2 फीसदी का उछाल देखा जा चुका है.