लंदन: एयर इंडिया की लंदन से दिल्ली और लंदन से मुंबई की दो उड़ानों ने आखिरकार गुरुवार को हीथ्रो हवाई अड्डे से उड़ान भर ली. तकनीकी खामियों की वजह से दोनों विमानों को खड़ा करना पड़ा था, जिसके चलते सैकड़ों यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. करीब 48 घंटे की देरी के बाद नई दिल्ली के लिए एयर इंडिया की उड़ान एआई 162 ने गुरुवार दिन में उड़ान भरी और मुंबई के लिए एआई 130 ने दोपहर को उड़ान भरी. 



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एयर इंडिया के ब्रिटेन और यूरोप के क्षेत्रीय प्रबंधक देबाशीष गोलदर ने कहा, "एयर इंडिया के लिए यात्रियों की सुरक्षा सर्वोपरि है." उन्होंने कहा, "जहां तक संभव था यात्रियों को वैकल्पिक उड़ान के लिए स्थानांतरित किया गया." विमान में तकनीकी खामी और तेल रिसाव की दिक्कत थी, जिसे ठीक करने में स्थानीय टीम नाकाम रही. मुंबई से बुधवार को आई एयर इंडिया की इंजीनियरिंग टीम ने दिक्कतों को दूर किया.