AirAsia लॉन्च करेगी दिल्ली-चेन्नई डायरेक्ट फ्लाइट, 3499 से किराया शुरू
प्रेस नोट के मुताबिक, 20 सितंबर से नई फ्लाइट सेवा शुरू होगी. इसके अलावा दिल्ली-कोलकाता रूट पर भी एडिशनल फ्लाइट शुरू की जा रही है.
नई दिल्ली: एयर एशिया ने नई दिल्ली से चेन्नई के लिए रोजाना डायरेक्ट फ्लाइट का ऐलान किया है. आज से इस रूट के लिए टिकट की बिक्री शुरू हो चुकी है. दिल्ली से चेन्नई के बीच का किराया 3499 रुपये से शुरू हो रहा है. प्रेस नोट के मुताबिक, 20 सितंबर से नई फ्लाइट सेवा शुरू होगी. इसके अलावा दिल्ली-कोलकाता रूट पर भी एडिशनल फ्लाइट शुरू की जा रही है.
एयर एशिया के COO संजय कुमार ने कहा कि दिल्ली-चेन्नई के बीच डायरेक्ट फ्लाइट सेवा शुरू होने से पैसेंजर्स की संख्या बढ़ेगी. इसके अलावा चेन्नई, बेंगलुरू, हैदराबाद और कोलकाता जैसे शहरों के लिए फ्लाइट की फ्रीक्वेंसी भी बढ़ाए जाने की तैयारी की जा रही है. 20 सितंबर के बाद दिल्ली-कोलकाता-दिल्ली के लिए एयर एशिया की तीन फ्लाइट रोजाना उड़ान भरेगी.